ETV Bharat / state

लाडली बहना योजना का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री, बदली रहेगी भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था, जानें क्या होंगे वैकल्पिक मार्ग

मुख्यमंंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन 5 मार्च पर मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना का शुभारंभ होगा. इसके लिए राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में भोपाल की ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली रहेगी.

ladli behna
लाडली बहना
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 9:22 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन 5 मार्च पर मध्यप्रदेश की महिलाओं को खास सौगात मिल रही है. इस दिन प्रदेशभर में लाडली बहना योजना का उद्धाटन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग द्वारा भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के सभी इलाकों से लोग भोपाल पहुंचेंगे. ऐसे में भोपाल शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान जारी किया है, जो सुबह 8:00 बजे से लेकर कार्यक्रम के समापन तक लागू रहेगा.

इन मार्गों पर रहेगा यातायात का दबाव: कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक सड़कों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा. पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तक की सड़कें जाम रहने की आशंका है.

ladli behna
लाडली बहना

इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग: अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि एंकलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन किया जा सकेगा. वहीं, पिपलानी अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आ-जा सकेंगे.

ladli behna
लाडली बहना

जंबूरी मैदान में अन्य जिलों से आने वाले वाहन: इंदौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकलां, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग करते हुए जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. राजगढ़-ब्यावरा की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकलां जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग तक पहुंचेंगे. सागर और रायसेन की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे. जंबूरी मैदान में बाईं ओर मुड़कर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे. नर्मदापुरम रोड की ओर से आने वाली गाड़ियां 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बाईं ओर मुड़कर आनंद नगर के आगे जाकर बाईं ओर मुड़कर जंबूरी मैदान तक पहुंचेंगी. भोपाल शहर से आने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास पार्क किए जाएंगे.

मध्यप्रदेश की अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें

यात्री बसों का डायवर्सन: नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर जाएंगी. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर जाएंगी. आईएसबीटी से आगे इन बसों का नादिरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन 5 मार्च पर मध्यप्रदेश की महिलाओं को खास सौगात मिल रही है. इस दिन प्रदेशभर में लाडली बहना योजना का उद्धाटन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग द्वारा भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के सभी इलाकों से लोग भोपाल पहुंचेंगे. ऐसे में भोपाल शहर की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान जारी किया है, जो सुबह 8:00 बजे से लेकर कार्यक्रम के समापन तक लागू रहेगा.

इन मार्गों पर रहेगा यातायात का दबाव: कार्यक्रम के दौरान बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल, अवधपुरी तिराहा तक सड़कों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा. पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पम्प तक की सड़कें जाम रहने की आशंका है.

ladli behna
लाडली बहना

इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग: अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि एंकलेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन किया जा सकेगा. वहीं, पिपलानी अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आ-जा सकेंगे.

ladli behna
लाडली बहना

जंबूरी मैदान में अन्य जिलों से आने वाले वाहन: इंदौर की ओर से आने वाले वाहन खजूरी सड़क, बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ाकलां, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग करते हुए जंबूरी मैदान पहुंचेंगे. राजगढ़-ब्यावरा की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकलां जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग करते हुए वाहन पार्किंग तक पहुंचेंगे. सागर और रायसेन की ओर से आने वाले वाहन पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे. जंबूरी मैदान में बाईं ओर मुड़कर वाहन पार्किंग में पार्क करेंगे. नर्मदापुरम रोड की ओर से आने वाली गाड़ियां 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बाईं ओर मुड़कर आनंद नगर के आगे जाकर बाईं ओर मुड़कर जंबूरी मैदान तक पहुंचेंगी. भोपाल शहर से आने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के पास पार्क किए जाएंगे.

मध्यप्रदेश की अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें

यात्री बसों का डायवर्सन: नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर जाएंगी. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर जाएंगी. आईएसबीटी से आगे इन बसों का नादिरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, गांधीनगर, लालघाटी चौराहा होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इन बसों का लालघाटी से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.