ETV Bharat / state

CM शिवराज का लाडली बहनों को गिफ्ट, सावन में 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर, अक्टूबर से खातों में डाले जाएंगे 1250 रुपए - बहनों के सम्मेलन में शिवराज ने गाया गाना

Ladli Bahana Sammelan:रक्षाबंधन के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान "लाड़ली बहना सम्मेलन" का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम शिवराज बहनों को खास तोहफा दिया. उन्होंने ऐलान किया कि ''लाडली बहनों की बेटियों की पढ़ाई निशुल्क होगी. सीएम ने सावन खत्म होने से पहले रसोई गैस को लेकर भी ऐलान किया है. उन्होंने सावन में 450 में गैस सिलेंडर देने की बात कही है.

Ladli Bahana Sammelan
लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम शिवराज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 4:18 PM IST

सीएम शिवराज का लाडली बहनों को गिफ्ट

भोपाल। भोपाल के जंबूरी मैदान पर "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन" का आयोजन हो रहा है. रक्षाबंधन से पहले सवा करोड़ बहनों को उपहार दिया. मुख्यमंत्री शिवराज कार्यक्रम में प्रदेश भर से आई बहनों से संवाद किया. उन्होंने ऐलान किया कि ''लाडली बहनों की बेटियों की पढ़ाई निशुल्क होगा, मामा बच्चियों की फीस भरेगा.'' इस मौके पर शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सावन के महीने में गैस सिलेंडर सस्ता होकर 450 रुपए में मिलेगा. यह व्यवस्था परमानेंट भी होगी. साथ ही सीएम ने लाडली बहनों को मिलने वाली 1000 की राशि को बढ़ाकर 1250 कर दिया है. अक्टूबर से बहनों की खाते में 1250 रुपए आएंगे.

नशे पर लगेगा अंकुश: अपने संबोधन में सीएम ने कहा ''आज एक और संकल्प. प्रदेश में नशे पर अंकुश लगाया जाएगा. जहां बहने कहेगी वहां अगले साल से शराब की दुकाने बंद होंगी.'' शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा कि ''अब 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी. सरकारी विभाग में भी यही नियुक्तियां महिलाओं की होगी.''

  • जब तक बहनें सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश और समाज ताकतवर नहीं होगा।

    अगर मैं बहनों के दुख दूर करने की बात करता हूँ तो प्रदेश के दुख दूर करने की बात करता हूँ।

    बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान जरूरी है, इसलिए हमने फैसला किया कि अगर बहनों के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के… pic.twitter.com/Bt6RsxH1iG

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज ने गाया गाना: इससे पहले सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में पहुंचकर पैर धोकर बहनों का सम्मान किया. बहनों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि यह लाड़ली बहनो का माहकुंभ है. सारे जग में सच्चा होता है भाई बहन का प्यार. इस दौरान सीएम शिवराज ने बहनों के लिए गाना ''ये राखी बंधन है ऐसा...'' मैं बहनों के प्यार की कसम खाकर कहता हूं, तुम्हे कभी रोने नहीं दूंगा. ये कहते हुए फिर शिवराज ने गाना गाया. ''देख सकता हूं मैं कुछ भी होते हुए नहीं में नहीं देख सकता तुझे रोते हुए.''

कन्हैया मित्तल की प्रस्तुति: कार्यक्रम में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने रंगारंग प्रस्तुति दी. माना जा रहा है कि सम्मेलन में सीएम शिवराज लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान कर सकते हैं.

  • हमने ये भी फैसला किया है कि शराब के दुकान से लगे जितने भी अहाते हैं, वे सभी बंद कर दिए जाएंगे।

    नशा बहनों की जिंदगी से सबसे ज्यादा खिलवाड़ करता है।

    आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूँ कि प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाएगा, जहां बहनें नहीं चाहेंगी वहां शराब की दुकान बंद… pic.twitter.com/Ov3rXbunP0

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Also Read:

रक्षाबंधन का संकल्प: इस दौरान सीएम ने संकल्प लिया कि जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है. गांव में भी उनको फ्री में प्लॉट दिया जाएगा. शहर में जो बुलडोजर चला कर माफिया से जमीन छुड़ाई है. उन पर घर बनाएंगे और वह घर बहनों के नाम पर दिए जाएंगे.

बिजली बिल कम करने का सीएम का वादा: सीएम ने कहा "बिजली के बिल बढ़े आ रहे हैं. कोई बहना मुझसे शिकायत करती है, तो सुनो बहनों बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी. उन बिलों का इंतजार मैं करूंगा. सितंबरग में बढ़े हुए बिल जीरो हो जाएंगे और हर महीने गरीब बहनों का बिल केवल 100 रुपये किया जायगा. 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है. कोई दूरस्थ स्थान पर भी मकान होगा तो वहां भी हम बिजली लेकर जाएंगे."

CM शिवराज का संबोधन: CM शिवराज ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि ''भाई-बहन का प्रेम, अमर प्रेम है. आज सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की ह्रदय से बधाई. माँ, बहन और बेटी वंदनीय हैं, उनका आदर मानवता का धर्म है. बहनों के बिना ये धरती और दुनिया आगे नहीं बढ़ सकती. गुलामी के काल में बहनों के साथ न्याय नहीं हुआ और समाज पुरुष प्रधान हो गया, मुझे इस बात का हमेशा दुख होता था.'' शिवराज ने कहा ''जब तक बहनें सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश और समाज ताकतवर नहीं होगा. अगर मैं बहनों के दुख दूर करने की बात करता हूँ तो प्रदेश के दुख दूर करने की बात करता हूँ. बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान जरूरी है, इसलिए हमने फैसला किया कि अगर बहनों के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा.''

सीएम शिवराज का लाडली बहनों को गिफ्ट

भोपाल। भोपाल के जंबूरी मैदान पर "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन" का आयोजन हो रहा है. रक्षाबंधन से पहले सवा करोड़ बहनों को उपहार दिया. मुख्यमंत्री शिवराज कार्यक्रम में प्रदेश भर से आई बहनों से संवाद किया. उन्होंने ऐलान किया कि ''लाडली बहनों की बेटियों की पढ़ाई निशुल्क होगा, मामा बच्चियों की फीस भरेगा.'' इस मौके पर शिवराज ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सावन के महीने में गैस सिलेंडर सस्ता होकर 450 रुपए में मिलेगा. यह व्यवस्था परमानेंट भी होगी. साथ ही सीएम ने लाडली बहनों को मिलने वाली 1000 की राशि को बढ़ाकर 1250 कर दिया है. अक्टूबर से बहनों की खाते में 1250 रुपए आएंगे.

नशे पर लगेगा अंकुश: अपने संबोधन में सीएम ने कहा ''आज एक और संकल्प. प्रदेश में नशे पर अंकुश लगाया जाएगा. जहां बहने कहेगी वहां अगले साल से शराब की दुकाने बंद होंगी.'' शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा कि ''अब 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी. सरकारी विभाग में भी यही नियुक्तियां महिलाओं की होगी.''

  • जब तक बहनें सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश और समाज ताकतवर नहीं होगा।

    अगर मैं बहनों के दुख दूर करने की बात करता हूँ तो प्रदेश के दुख दूर करने की बात करता हूँ।

    बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान जरूरी है, इसलिए हमने फैसला किया कि अगर बहनों के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के… pic.twitter.com/Bt6RsxH1iG

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज ने गाया गाना: इससे पहले सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में पहुंचकर पैर धोकर बहनों का सम्मान किया. बहनों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि यह लाड़ली बहनो का माहकुंभ है. सारे जग में सच्चा होता है भाई बहन का प्यार. इस दौरान सीएम शिवराज ने बहनों के लिए गाना ''ये राखी बंधन है ऐसा...'' मैं बहनों के प्यार की कसम खाकर कहता हूं, तुम्हे कभी रोने नहीं दूंगा. ये कहते हुए फिर शिवराज ने गाना गाया. ''देख सकता हूं मैं कुछ भी होते हुए नहीं में नहीं देख सकता तुझे रोते हुए.''

कन्हैया मित्तल की प्रस्तुति: कार्यक्रम में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने रंगारंग प्रस्तुति दी. माना जा रहा है कि सम्मेलन में सीएम शिवराज लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह करने का ऐलान कर सकते हैं.

  • हमने ये भी फैसला किया है कि शराब के दुकान से लगे जितने भी अहाते हैं, वे सभी बंद कर दिए जाएंगे।

    नशा बहनों की जिंदगी से सबसे ज्यादा खिलवाड़ करता है।

    आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूँ कि प्रदेश में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाएगा, जहां बहनें नहीं चाहेंगी वहां शराब की दुकान बंद… pic.twitter.com/Ov3rXbunP0

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Also Read:

रक्षाबंधन का संकल्प: इस दौरान सीएम ने संकल्प लिया कि जिनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है. गांव में भी उनको फ्री में प्लॉट दिया जाएगा. शहर में जो बुलडोजर चला कर माफिया से जमीन छुड़ाई है. उन पर घर बनाएंगे और वह घर बहनों के नाम पर दिए जाएंगे.

बिजली बिल कम करने का सीएम का वादा: सीएम ने कहा "बिजली के बिल बढ़े आ रहे हैं. कोई बहना मुझसे शिकायत करती है, तो सुनो बहनों बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी. उन बिलों का इंतजार मैं करूंगा. सितंबरग में बढ़े हुए बिल जीरो हो जाएंगे और हर महीने गरीब बहनों का बिल केवल 100 रुपये किया जायगा. 900 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है. कोई दूरस्थ स्थान पर भी मकान होगा तो वहां भी हम बिजली लेकर जाएंगे."

CM शिवराज का संबोधन: CM शिवराज ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि ''भाई-बहन का प्रेम, अमर प्रेम है. आज सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की ह्रदय से बधाई. माँ, बहन और बेटी वंदनीय हैं, उनका आदर मानवता का धर्म है. बहनों के बिना ये धरती और दुनिया आगे नहीं बढ़ सकती. गुलामी के काल में बहनों के साथ न्याय नहीं हुआ और समाज पुरुष प्रधान हो गया, मुझे इस बात का हमेशा दुख होता था.'' शिवराज ने कहा ''जब तक बहनें सशक्त नहीं होंगी, तब तक देश और समाज ताकतवर नहीं होगा. अगर मैं बहनों के दुख दूर करने की बात करता हूँ तो प्रदेश के दुख दूर करने की बात करता हूँ. बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान जरूरी है, इसलिए हमने फैसला किया कि अगर बहनों के साथ कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा.''

Last Updated : Aug 27, 2023, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.