भोपाल। प्रदेश के मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के बंगले पर पहुंचे. लैब टेक्नीशियन ने अपनी जांच को प्रमाणित करने के अधिकार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को ज्ञापन सौंपा.
लैब टेक्निशियन पिछले 2 साल मांग कर रहे हैं कि वह जो भी जांच करते हैं, उसे प्रमाणित करने का अधिकार उन्हें मिले. उन्होने बताया कि फरवरी में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने 4 से 5 महीने में अधिकार देने की बात कही थी, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी उन्हे अधिकार नहीं मिला है, जिसके लिए वह मंत्री तुलसी सिलावट के बंगले पर पहुंचे और उन तमाम प्रदेशों की लिस्ट भी मंत्री को सौंपी जहां पर लैब टेक्नीशियन प्रमाण अधिकार मिला हुआ है.
मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया है वह जरूर पूरा करेंगे और इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा.