भोपाल। लॉकडाउन में ढील के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. इस दौरान प्रदेश में स्कूलों की बोर्ड परीक्षाएं और विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं.छात्र और राजनीतिक संगठनों ने सरकार के इस फैसले पर विरोध दर्ज किया है. साथ ही छात्रों ने जनरल प्रमोशन देने की मांग भी की है. विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं तिथि घोषित किए जाने के बाद प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
कुणाल चौधरी ने कहा कि इस महामारी में अमेरिका जैसे देशों ने एक-एक साल तक के स्कूलों को आगे बढ़ाने का काम किया है. देश के अंदर बड़ी-बड़ी संस्थाएं बंद हैं. विधानसभा-लोकसभा स्थगित हैं. वल्लभ भवन जैसे दफ्तर बंद हैं. लेकिन सरकार बच्चों के ऊपर कोरोना महामारी में भी दांव लगाने के लिए लगी हुई है.
नीति और नीयत को ताक पर रखकर बगैर जनता की अदालत में पास हुए खुद मुख्यमंत्री बन सकते हैं. बिना विधायक बने मंत्री बन सकते हैं, पर जब बच्चों की बात आती है, तो उनके साथ खिलवाड़ करते हैं. उन्हें आज कोरोना महामारी में जनरल प्रमोशन देने की जरूरत थी. बच्चे स्वस्थ रहेंगे, तो बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे. वैसे भी कोरोना वायरस को लेकर इंतजाम नाकाफी हैं, लगातार कोरोना फैल रहा है, लगातार केस बढ़ रहे हैं.