कोटा. शहर में नाबालिग बच्ची को फेसबुक के जरिए दोस्ती करने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता बच्ची कोटा के रहने वाली है. वहीं उसके साथ यह घटनाक्रम मध्य प्रदेश के गुना में हुआ है.
आरोपी भी नाबालिग है. ऐसे में पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. किशोरी को बुधवार के दिन बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया है. जहां से उसका मेडिकल कराने के निर्देश बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा ने दिए हैं.
मामले के अनुसार कोटा शहर की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी की फेसबुक के जरिए एक मध्यप्रदेश निवासी एक किशोर से हो गई थी. दो माह पूर्व किशोर के कहने पर पीड़ित नाबालिग अपने घर से मध्य प्रदेश के गुना आरोपी के घर चली गई और वहीं रहने लगी. पीड़िता ने बाल कल्याण समिति को बताया कि वहां 2 माह तक किशोर के परिजनों ने उसे ठीक से रखा लेकिन बाद में उसके साथ मारपीट की जाने लगी और मोबाइल छीन लिया गया.
पीड़िता का आरोप है कि उसे बंधक बनाकर रखा गया और घर का सारा कार्य भी करवाया जाने लगा. इस बीच उसके साथ लगातार दुष्कर्म भी किया गया है. साथ ही उसे आस पड़ोस में भी कहीं नहीं जाने दिया जाता था. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा ने बताया कि बालिका ने जैसे-तैसे अपने परिजन को फोन किया और उसके बाद उसके पिता बताए गए एड्रेस पर पुलिस को लेकर मध्य प्रदेश के गुना पहुंचे, जहां से किशोरी को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी नाबालिग किशोर के खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बुधवार को पीड़िता को पुलिस ने बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. जहां पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कनीज फातिमा और सदस्य विमल जैन ने पुलिस को किशोरी का मेडिकल करवाने के निर्देश दिए हैं.