भोपाल। राजधानी की जनता को आने वाले एक से दो दिन यानी की शनिवार, रविवार को पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है. कोलार पाइपलाइन फूटने से शहर की 8 से 10 लाख आबादी के घर पानी नहीं पहुंचने की संभावना है. कोलार इलाके में पाइपलाइन फूटने से लाखों लीटर पानी बह गया.
हजारों लीटर पानी हुआ बर्बाद
भोपाल के कोलार इलाके के बीमा कुंज के पास कोलार पाइपलाइन के फूटने से लाखों लीटर पानी बह निकला. पाइपलाइन फूटने के बाद पानी इतने प्रेशर से बाहर आया कि 80 फीट ऊंचा फव्वारा बन गया. काफी देर तक निगम कर्मियों के नहीं आने पर लोगों ने नगर निगम को इसकी सूचना दी. इसके बाद नगर निगम को पाइपलाइन फूटने की जानकारी लगी. इस दौरान सड़क पर बना फव्वारा देखने के लिए लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई.
शनिवार, रविवार को जलप्रदाय हो सकता है प्रभावित
पाइपलाइन फूटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया. इसके चलते शनिवार और रविवार को शहर के कई इलाकों में जलप्रदाय की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. फिलहाल पाइपलाइन सुधारने का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन पाइप लाइन कब तक सुधारी जा सकती है, इसके बाद में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. ऐसा पहली बार नहीं है, शहर में आए दिन कोलार पाइपलाइन फूटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.