PM के जन्मदिन पर कांग्रेस मना रही बेरोजगार दिवस, पकौड़े तल कर जताया विरोध
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है, जिसे बीजेपी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता इसे बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं.
जनता को संबोधन पर बोले कांग्रेस विधायक- गले में है खरास, PHE मंत्री ने कहा कोरोना की कराएं जांच
अशोकनगर में जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान जब कांग्रेस विधायक को मंच से संबोधन देने के लिए कहा गया तो उन्होंने गला खराब होने की बात कही जिस पर PHE मंत्री ने उन्हें कोरोना जांच कराने की सलाह दी. पढ़ें पूरी खबर...
कोरोना संक्रमित हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय राज्य मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं. प्रहलाद सिंह पटेल की जांच रिपोर्ट बुधवार रात पॉजिटिव आई थी. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है.
दूसरे राज्यों से भी जुड़े फर्जी लोन मामले के तार, EOW की जांच में हुआ खुलासा
फर्जी लोने के मामने में EOW को कई अहम सुराग मिल रहे हैं, जिसमें फर्जी लोन के तार प्रदेश के अलावा दूसरे राज्य से जुड़े होने की बात सामने आई है. इस रैकेट में शामिल सभी लोगों को EOW ने नोटिस भेज दिया है. वहीं मामले में जांच जारी है, आने वाले समय में कई अन्य अहम खुलासे हो सकते हैं.
भोपाल में निकाय चुनाव की तैयारी, आज होगा वार्डों का आरक्षण
निकाय चुनाव को लेकर आज भोपाल नगर निगम के 85 वार्डो के आरक्षण का काम समन्वय भवन में शुरू होगा. इस प्रक्रिया के बाद ये साफ हो जाएगा कि, कौन वार्ड किस तरफ जाने वाला है. वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया में 21 वार्ड एसटी- एससी के लिए आरक्षित पहले से ही हैं. इसके अलावा कई वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो सकते हैं.
नीमच में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी, दो आरोपी रंगे होथों गिरफ्तार
नीमच में पीडीएस के चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. सरकारी चावल को बाजार में बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही लाखों रुपए का माल भी जब्त किया गया है.
उत्तर पुस्तिकाएं जमा करने उमड़ी छात्रों की भीड़, सोसल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
विदिशा जिले के मॉडल कॉलेज में उत्तर पुस्तिका जमा करने आई छात्रों की भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. वहीं कॉलेज प्रबंधन भी अपनी जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाता नजर आया, ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
CORONA UPDATE : मुरैना में 38 और शहडोल में मिले 23 नए कोरोना मरीज
मुरैना जिले में एक बार फिर से 38 नए कोरोना मरीज सामने आए है, जिसके बाद मुरैना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,362 हो गई है.
MY अस्पताल के मर्चुरी में रखा शव कंकाल में तब्दील होने का मामला, मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब
इंदौर के महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के मर्चुरी रूम में रखा एक शव कंकाल में तब्दील हो गया. मानवाधिकार आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इंदौर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय अस्पताल के अधीक्षक से इस मामले में 4 सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.
जीआरपी ने चलाया जागरूकता अभियान, यात्रियों से की 'GRP एमपी हेल्प एप' डाउनलोड करने की अपील
बैतूल जिले के आमला में जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में होने वाली घटनाओं के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान यात्रियों को सावधान रहने और अपने मोबाइल में 'GRP एमपी हेल्प एप' डाउनलोड करने की अपील की है.