कोरोना के 'इंडियन वेरिएंट' के बयान पर कमलनाथ पर FIR, बीजेपी ने की थी शिकायत
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर FIR दर्ज कर ली गई है. भोपाल की क्राइम ब्रांच में पूर्व सीएम के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
Black Fungus को लेकर क्या कहते हैं नेत्र चिकित्सक, जानिए
डॉक्टरों के लिए इससे बदतर स्थिति कोई नहीं हो सकती, जब लोगों को आई ड्रॉप देने वाले डॉक्टरों को अपने मरीजों की आंखें निकालनी पड़ें. सूरत के तीन डॉक्टर ऐसे ही हालात से गुजर रहे हैं. सूरत के तीन नेत्र रोग विशेषज्ञों को कोरोना की दूसरी लहर में आये म्यूकोरमायकोसिस के कारण अपने 67 मरीजों की जान बचाने के लिए उनकी आंखें निकालने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
ब्लैक-व्हाइट फंगस! मंत्री सारंग बोले- इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ब्लैक और व्हाइट फंगस बीमारियों के तुरंत इलाज के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देशित किया है. साथ ही ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कमी को भी जल्द पूरा करने का बात कही है.
बेशर्म व्यवस्था के सामने लाचार पिता, बेटी को ठेले से लेकर पहुंचा अस्पताल
रीवा के मऊगंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 में एक युवती छत से गिर गई थी. युवती के पिता ने अस्पताल को सूचना दी, लेकिन 8 घंटे के बाद भी एंबूलेंस नहीं पहुंची. पिता को मजबूरी में बेटी का इलाज करवाने के लिए ठेले पर ले जाना पड़ा.
15 जुलाई से रेडियो और दूरदर्शन पर होगी पढ़ाई, विभाग ने बनाई रणनीति
मध्य प्रदेश में स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश 13 जून तक है, लेकिन इसके बाद भी स्कूल खुलने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है. जिसके चलते अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को रेडियो और दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी.
मध्य प्रदेश में Corona under control: सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब काबू में है. लगातार पॉजिटिविटी रेट कम हो रही है. जनता के सहयोग से इस पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा.
कमलनाथ पर FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे बीजेपी नेता, थाना प्रभारी को दिया आवेदन
पूर्व सीएम कमलनाथ के वायरल वीडियो के खिलाफ अब बीजेपी थाने पहुंच गई है. बीजेपी ने नेताओं ने भोपाल के एमपी नगर थाने जाकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर FIR दर्ज करने की मांग करते हुए आवेदन दिया है.
रोनी सूरत बनाकर ड्रामेबाजी की जगह मेरे सवालों का जवाब दें सीएम: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि रोनी सूरत बनाकर ड्रामेबाजी और मुद्दों से ध्यान भटकाने की बजाय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश हित में मेरे सवालों का जवाब दें. पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस नोट जारी कर सीएम शिवराज के आरोपों पर पलटवार किया है.
MP में 7196 प्रति क्विन्टल रहेगा मूंग का समर्थन मूल्य, केंद्र ने दी मंजूरी
मध्य प्रदेश में इस बार मूंग का समर्थन मूल्य 7196 रुपये प्रति क्विंटल मिला है. केंद्र सरकार एमपी की मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदेगी.
ट्रक हादसे का CCTV, हवा में कई फीट ऊपर उछला ड्राइवर
जबलपुर में सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस हादसे में ट्रक डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ पलटी खा गया और ट्रक का ड्राइवर कई फीट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरा.