उत्तर भारत के किसी भी मंदिर में ड्रेस कोड नहीं है लागू- चंपत राय
राम जन्मभूमि के मुख्य ट्रस्टी चंपत राय ने कहा कि मंदिर की तैयारियां जोरों पर चल रही है. तीन साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. फटी जींस के सवाल पर चंपत राय ने कहा कि भारत में किसी भी मंदिर में ड्रेस कोड नहीं है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना पॉजिटिव, हालत स्थिर
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स के कोविड केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
लालची किस्म के हैं कांतिलाल भूरिया- बीजेपी सांसद
कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक कांतिलाल भूरिया के सवालों का जबाव देते हुए बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांतिलाल भूरिया लालची किस्म के इंसान हैं.
एमपी पीएससी ने छात्रओं को किया हैरान, बिना बताए बदला फॉर्मेट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्र-छात्राओं ने कुछ दिनों पहले मॉडल प्रश्न और उत्तर का एक मॉडल जारी किया था. लेकिन जब उम्मीदवारों को पेपर में पुराने फॉर्मेट से जवाब देने के लिए कहा गया, तो उन्हेंने काफी दिक्कतों का सामना कर एग्जाम पूरा करना पड़ा.
बच्चा और वृद्ध चढ़े आग की आहूति
इंदौर के अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की जलने के कारण मौत हो गई. एक मामले में एक बच्चे के आग में झुलसने के कारण मौत हो गई तो वहीं दूसरे मामले में पिछले दिनों इंदौर के लसूड़िया में वर्कशॉप में जले अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो गई.
एक दिन के लॉकडाउन में 500 लोगों का कटा चालान
जबलपुर में रविवार को एकदिवसीय लॉकडाउन लगाया गया. कलेक्टर के आदेश पर सिर्फ आवश्यक सेवाओं एवं सुविधाओं को छुट दी गई. आदेशानुसार पुलिस चप्पे-चप्पे में नजर बनाए हुए है और बेबजह आने जाने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्यवाही कर रही है.
सेना भर्ती की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों की लॉकडाउन ने बढ़ाई परेशानी
सेना भर्ती की फिजिकल परीक्षा से पहले अचानक जारी हुए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के अनिवार्य नियम के कारण अलग-अलग राज्यों से जबलपुर आए अभ्यर्थियों को लॉकडाउन की वजह से कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.
एमपी पीएससी ने छात्रओं को किया हैरान, बिना बताए बदला फॉर्मेट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छात्र-छात्राओं ने कुछ दिनों पहले मॉडल प्रश्न और उत्तर का एक मॉडल जारी किया था. लेकिन जब उम्मीदवारों को पेपर में पुराने फॉर्मेट से जवाब देने के लिए कहा गया, तो उन्हेंने काफी दिक्कतों का सामना कर एग्जाम पूरा करना पड़ा.
माधव कॉलेज को मिली लाखों की सौगात, तैयार होंगे खेल के मैदान
उज्जैन जिले में माधव साइंस कॉलेज को कई खेलों के मैदान तैयार करने की सौगात मिली है. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया गया.
सतना: हड़ताल पर गए सभी कर्मचारी, नहीं होंगे कोई काम
जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ सचिव, रोजगार, उपयंत्री संघ ने मोर्चा खोला है. सीईओ पर आरोप है कि उन्होंने रोजगार सहायक को भ्रष्टाचारी बताते हुए जूता मारने की धमकी दी थी.