देवास। कोविड-19 महामारी के चलते जिले में ‘किल कोरोना’ अभियान एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जायेगा. इस अभियान के लिए दल का गठन किया गया है. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पुरूष, महिला स्वास्थ्यकर्मी और सुपरवाइजर के संयुक्त दल ने घर-घर जाकर बुखार, मलेरिया, डेंगू आदि की जांच और लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफर किया जाएगा.
1 जुलाई से शुरू होने वाले “किल-कोरोना अभियान” तहत देवास जिले में व्यापक और सघन हेल्थ सर्वे और जांच का अभियान चलाया जाएगा. देवास जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए आवश्यक है कि सब मिलकर अपना योगदान दें. डोर-टू-डोर विस्तृत सर्वे के माध्यम से संदिग्ध रोगी की पहचान कर उपचार किया जाए. “किल-कोरोना अभियान” के साथ-साथ वर्षा जनित बीमारियों का भी सर्वे करें.
कमिश्नर शर्मा ने 'किल-कोरोना अभियान' की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 213 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें से 172 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं जिले में अभी 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज शेष हैं. जिले में अब तक 6698 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 6290 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. बता दें कि देवास जिले का रिकवरी रेट 80.75 प्रतिशत है.