भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया गेम्स के लिए तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. जनवरी के अंतिम सप्ताह में इस खेल का आयोजन एमपी की राजधानी भोपाल में होगा. भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम को नए रूप रंग में तैयार किया जा रहा है. इसमें खासतौर पर ध्यानचंद हॉल और स्टेडियम की एंट्रेंस गैलरी को सजाया जाएगा. इस गैलरी में देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों के साथ ही मध्य प्रदेश के उन खिलाड़ियों के फोटो होंगे जिन्होंने कई प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किया है.
स्टेडियम के एंट्री गैलरी पर खास ध्यान: टीटी नगर स्टेडियम में हर तरफ बड़ी-बड़ी लाइट भी लगाई जा रही है. इसके माध्यम से देर रात तक भी खेल आसानी से हो सकेंगे. इसके साथ ही स्टेडियम में रंगाई पुताई का काम भी जोर शोर से चल रहा है (Khelo India Youth Games preparation complete). इसमें खास आकर्षण का केंद्र स्टेडियम में बना ध्यानचंद हॉल और मेन एंट्रेंस की लॉबी होगी. स्टेडियम की एंट्रेंस लॉबी में देश को पदक दिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ही मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के फोटो भी दर्शाए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में मैरी कॉम, पीटी उषा, पुल्लेला गोपीचंद, पीवी सिंधु जैसे खिलाड़ियों की फोटो लगाई जाएगी. जबकि प्रदेश के उन खिलाड़ियों की फोटो के लिए अलग से गैलरी होगी, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश को पदक दिलाए हैं. खेल विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर बालू सिंह यादव के अनुसार इस गैलरी में फोटो के साथ ही बगल में बन रहे ध्यानचंद हॉल को भी नए सिरे से डेकोरेट किया जा रहा है. यह हॉल हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के नाम पर है, जिसमें उनके व्यक्तित्व और खेलो से जुड़े अचीवमेंट्स को दर्शाते फोटो होंगे.
कई गेम्स इस खेल में होंगे शामिल: 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का पांचवा संस्करण प्रदेश के 8 शहर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और खरगोन में आयोजित होगा, एक गेम जो साइक्लिंग है वो दिल्ली में होगा. पहली बार वाटर स्पोर्ट्स यानी की कयाकिंग, कैनोइंग, कैनो स्लैलम और रोइंग खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण का हिस्सा होंगे. मध्य प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेस्म 2022 (KIYG-2022) में पहली बार तलवारबाजी को भी शामिल किया है. 13 दिनों तक 27 खेल 9 शहरों के 23 गेम्स वेन्यू पर होंगे. लगभग 6 हजार खिलाड़ी, 303 अंतरराष्ट्रीय और 1 हजार 89 राष्ट्रीय ऑफिशियल्स इस खेल महाकुंभ का हिस्सा होंगे. खेलो इंडिया के लिए लगभग 2 हजार वालंटियर अलग अलग गेम वेन्यू में तैनात रहेंगे.
MP: भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च, मैस्कॉट की लॉन्चिंग, थीम सॉन्ग पर थिरके CM शिवराज
खेल का थीम सॉन्ग लॉन्च: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि इन खेलो में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी. प्रदेश में जो खिलाड़ी ओलंपिक, एशियन गेम्स में पदक लेकर आएगा उसे डीएसपी का पद दिया जाएगा. जो खिलाड़ी खेलो इंडिया में पदक लाएगा उसे ट्रेनिग के लिए 5-5 लाख साल के दिए जाएंगे. मध्यप्रदेश के लिए ये गोल्ड़न मंथ है. वहीं सीएम शिवराज ने इस खेल का मशाल और थीम सॉन्ग 'हिंदुस्तान का दिल धड़का दो...' भी लांच कर दिया है.