ETV Bharat / state

खादी को बढ़ावा देने के लिए भोपाल में 'खादी उत्सव 2020' प्रदर्शनी का आयोजन

भोपाल के गोहर महल में 'खादी उत्सव 2020' प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. ये प्रदर्शनी 13 जनवरी तक चलेगी.

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 2:28 PM IST

'Khadi Festival 2020' in Bhopal to promote Khadi
खादी उत्सव 2020 का आयोजन

भोपाल। शहर के गोहर महल में खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 'खादी उत्सव 2020' आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव के द्वारा किया गया . मंत्री हर्ष यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस मौके पर प्रमुख सचिव अनिरूद्ध मुखर्जी भी उपस्थित रहें.

खादी उत्सव 2020 का आयोजन

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि आमजन को इस खादी उत्सव में आने के लिये प्रेरित करें . उत्सव के माध्यम से लोगों को खादी के विभिन्न उत्पादों की उपलब्धता, उपयोगिता और महत्व की जानकारी दी जाये. इससे खादी को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी.

खादी उत्सव के अन्तर्गत गौहर महल में 4 जनवरी से आयोजित प्रदर्शनी में 10 राज्यों की 45 खादी उत्पादन इकाईयों ने अपने उत्पाद बेचने के लिये उपलब्ध करवाये हैं. इसमें खादी के साथ सूती, ऊनी और रेशमी वस्त्र भी उपलब्ध करवाये गये हैं.

यह प्रदर्शनी 13 जनवरी तक लोगों के लिए जारी रहेगी. यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष पर खादी उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जा रही है. खादी उत्सव में लोगों के मनोरंजन के लिए हर दिन गीत-संगीत और संस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किए जा रहे हैं.

भोपाल। शहर के गोहर महल में खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 'खादी उत्सव 2020' आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव के द्वारा किया गया . मंत्री हर्ष यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस मौके पर प्रमुख सचिव अनिरूद्ध मुखर्जी भी उपस्थित रहें.

खादी उत्सव 2020 का आयोजन

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि आमजन को इस खादी उत्सव में आने के लिये प्रेरित करें . उत्सव के माध्यम से लोगों को खादी के विभिन्न उत्पादों की उपलब्धता, उपयोगिता और महत्व की जानकारी दी जाये. इससे खादी को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी.

खादी उत्सव के अन्तर्गत गौहर महल में 4 जनवरी से आयोजित प्रदर्शनी में 10 राज्यों की 45 खादी उत्पादन इकाईयों ने अपने उत्पाद बेचने के लिये उपलब्ध करवाये हैं. इसमें खादी के साथ सूती, ऊनी और रेशमी वस्त्र भी उपलब्ध करवाये गये हैं.

यह प्रदर्शनी 13 जनवरी तक लोगों के लिए जारी रहेगी. यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष पर खादी उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जा रही है. खादी उत्सव में लोगों के मनोरंजन के लिए हर दिन गीत-संगीत और संस्कृतिक कार्यक्रम के भी आयोजन किए जा रहे हैं.

Intro:( रेडी टू अपलोड )

खादी को बढ़ावा देने के लिए शुरू हुआ "खादी उत्सव 2020 "

भोपाल | शहर के गोहर महल में खादी को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से " खादी उत्सव 2020 " का आयोजन किया जा रहा है . जिसका शुभारंभ प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव के द्वारा किया गया . मंत्री हर्ष यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया . इस मौके पर प्रमुख सचिव अनिरूद्ध मुखर्जी भी उपस्थित थे .

Body:प्रदेश में खादी का " कबीरा " ब्रांड लोगों के बीच लगातार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है . इस" खादी उत्सव "में भी कबीरा ब्रांड की विभिन्न वैरायटी देखने को मिलेगी . इसमें वर्तमान के फैशन स्टूडेंट्स ने अपने डिजाइंस देकर खादी को मॉडर्न टच दिया है . इसके पहले खादी ग्रामोद्योग ट्रेडिशन पैटर्न के खादी ड्रेस तैयार करता था . लेकिन अब " कबीरा ब्रांड " में युवाओं को मॉडर्न लुक के खादी लिबास पहनने के लिए मिल रहे हैं . यहां खादी के कोर्ट ,कुर्ता और कुर्ती एवं शर्ट लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं , जिसमें कई डिजाइंस लोगों को लुभाने के लिए मौजूद है . यहां मौजूद इन ड्रेसेस में शादी ,पार्टी और अन्य फंक्शन में पहनने वाले विशेष ड्रेसेस भी लोगों के लिए प्रस्तुत किए गए हैं .

इसके अलावा महेश्वरी साड़ियां जरी से अलंकृत करके बनाई गई है , जिसमें रेशम और कपास का सुंदर मेल दर्शाया गया है . अपने सामर्थ्य और लचीलापन के उत्कृष्ट संयोजन के कारण इसे महिलाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है . इसमें गुलदस्ता, घुंघरू ,मयूर और चान्द तारा डिजाइन सबसे विशेष है .

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि आमजन को इस खादी उत्सव में आने के लिये प्रेरित करें . उत्सव के माध्यम से लोगों को खादी के विभिन्न उत्पादों की उपलब्धता, उपयोगिता और महत्व की जानकारी दी जाये . इससे खादी को लोकप्रिय बनाने में मदद मिलेगी .

Conclusion:खादी उत्सव के अन्तर्गत गौहर महल में विगत 4 जनवरी से आयोजित प्रदर्शनी में 10 राज्यों की 45 खादी उत्पादन इकाईयों ने अपने उत्पाद विक्रय के लिये उपलब्ध करवाये हैं . इसमें खादी के साथ सूती, ऊनी और रेशमी वस्त्र भी उपलब्ध करवाये गये हैं .

यह प्रदर्शनी 13 जनवरी तक आमजन के लिये जारी रहेगी . यहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष पर खादी उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी रही है . उपभोक्ताओं को खादी और अन्य सामग्री पर कुल 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है . खादी उत्सव में लोगों के मनोरंजन के लिए प्रत्येक दिन गीत संगीत के भी आयोजन किए जा रहे हैं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.