भोपाल। कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद नीमच एसपी और कटनी कलेक्टर को हटा दिया गया है. नीमच एसपी मनोज कुमार राय पर एक व्यापारी को फर्जी अफीम प्रकरण में फंसाने के मामले में कार्रवाई हुई है, जबकि कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह को धान खरीदी में गड़बड़ी के मामले में हटाया गया है. जानकारी के मुताबिक कई और लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.
फर्जी अफीम प्रकरण के कारण फंस गए नीमच एसपी
नीमच में एक व्यापारी को फर्जी अफीम प्रकरण में फंसा दिया गया था. कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री ने मामले में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद नीमच एसपी मनोज कुमार राय को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए. उनके स्थान पर इंदौर मुख्यालय सूरज वर्मा को नीमच एसपी बनाया गया है.
किसानों का चक्काजाम कटनी कलेक्टर पर पड़ा भारी
कटनी जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी को लेकर किसानों ने विरोध जताते हुए चक्काजाम कर दिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री परिवार के साथ यात्रा पर थे. कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह से जवाब मांगा था. कलेक्टर के जवाब से असंतुष्ट होकर सीएम ने नाराजगी जताई थी, इसके बाद उन्हें हटा दिया गया.
मध्यप्रदेश में चौथी बार सीएम बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के तेवर सख्त नजर आ रहे हैं. बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर, कमिश्नर के साथ कांफ्रेंस कर विभिन्न शहरों में कानून व्यवस्था की जानकारी ली थी. इस कांफ्रेंस में सीएम शिवराज सिंह कई बार नाराज हुए.