भोपाल। बीएसएस कॉलेज में 29 फरवरी 2020 को 'कथा ए हिंद' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कॉलेज के छात्र करीब 40 घंटे तक ड्रामा प्रस्तुत करेंगे. छात्रों ने बताया कि विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए मयार नाटक ग्रुप के सहयोग से छात्रों ने 5 महीने में अपनी तैयारी पूरी की है, जिसमें भारत की यात्रा दिखाने का प्रयास किया जाएगा.
मयार ग्रुप का छात्र मिश्कत उस्मानी ने बताया कि करीब 60 छात्रों ने इस ड्रामे में हिस्सा लिया है, इस पूरे आयोजन की लाइव रिकॉर्डिंग भी की जाएगी. इससे पहले भी 28 घंटे लगातार ड्रामा करने का रिकॉर्ड बनाया गया था, जिसके बाद अब बीएसएस कॉलेज के छात्र नया रिकॉर्ड बनाएंगे.