भोपाल। कथावाचक प्रदीप मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार पंडित जी ने करवा चौथ व्रत को लेकर आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा ने करवा चौथ के साथ नसीहत की अंदाज में ये व्रत रखने वाली स्त्रियों का भी मजाक उड़ाया है. व्रती महिलाओं समेत हिंदू संगठनों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान को सनातन धर्म का अपमान बताया है. controversial statement of pandit pradeep mishra, pandit pradeep mishra statement on womens
एक दिन भूखी बाकी के दिन प्राण खाती हो: ये वीडियो शिव महापुराण का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने करवा चौथ व्रत के संदर्भ में कहा कि भूखे रहने से पति की उम्र नहीं बढ़ती. उन्होंने इसमें शिवमहापुराण की कथा को भी उद्धृत किया. पंडित प्रदीप मिश्रा वीडियो में कहते हैं करवा चौथ व्रत क्यों करते हैं. पति की लंबी उम्र के लिए ना. ईमानदारी से बोलो तुम्हारे भूखे रहने से पति की उम्र बढेगी क्या. वे आगे कहते हैं शिवमहापुराण की कथा कहती है कि पति की उम्र तुम्हारे भूखे रहने से नहीं बढ़ती. पति की उम्र तुम्हारे मीठे बोलने से बढ जाती है. तुम जब तेज ढर्रा के बोलती हो तो बीपी ऊंचा नीचा हो जाता है. शुगर ऊंची नीची हो जाती है. जिस दिन तुम प्रेम से बोलती है तो पति भगवान से कहता है कि मेरी उम्र और बढ़ा दो. आगे कथावाचक ने कहा कि एक दिन तुम भूखी रहती हो बाकी के दिन तो पति के प्राण ही खाती हो.
एक बार फिर प्रदीप मिश्रा के विवादित बोल, मंदसौर की बेटियों पर की टिप्पणी, माफी मांगने की उठी मांग
सुहागिन व्रती स्त्रियों से माफी मांगे प्रदीप मिश्रा: करवा चौथ की व्रती और योगाचार्य गरिमा भारद्वाज ने पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर कड़ा एतराज़ जताया है. गरिमा का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यासपीठ पर बैठकर सनातन धर्म का अपमान किया है. पति के साथ-साथ परिवार के सौभाग्य और स्वास्थ्य के लिए कई महिलाएं ये व्रत करती हैं . प्रदीप मिश्रा ने उन सभी महिलाओं का अपमान किया है. पति-पत्नि के रिश्तें का मज़ाक उड़ाया है. प्रदीप मिश्रा ने सनातन धर्म का अपमान किया है.
कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के विवादित बोल: हिंदू राष्ट्र चाहिए...संविधान बदला जाये...
प्रदीप मिश्रा बताएं शिवमहापुराण में करवा चौथ का उल्लेख कहां है: पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा को पुराणों का ज्ञान नहीं है. वे सिद्ध करके बताएं कि उन्होंने जो करवा चौथ व्रत के संदर्भ में कहा है वो शिवमहापुराण में कहां ये लिखा हुआ है. असल में पंडित प्रदीप मिश्रा एक के बाद एक जो सनातन धर्म के नाम पर व्यासपीठ पर बैठकर जो गलत वक्तव्य दिए जा रहे हैं. आवश्यकता इस बात की है कि अब उनका इलाज करवाया जाए. हकीकत ये है कि वे अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. ( controversial statement of pandit pradeep mishra) (pandit pradeep mishra statement on womens) (pradeep mishra said on karva chauth)