भोपाल। किसान कानून के विरोध में कांग्रेस विधायकों द्वारा आज विधानसभा में गांधी प्रतिमा के सामने मौन प्रदर्शन किया गया. इस धरने को कवरेज करने से मीडिया को रोक दिया गया. जिसे कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने आपातकाल बताया है. वहीं कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी के इटली में होने की बात पर भी कांग्रेस विधायक ने जवाब दिया.
पहले ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचने वाले थे विधानसभा,फिर दिया मौन धरना
दरअसल मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ऐलान किया था कि विधानसभा सत्र के पहले दिन सभी विधायक किसानों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचेंगे. विधानसभा का सत्र स्थगित हो जाने के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया और तय कार्यक्रम के अलावा विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने कमलनाथ के नेतृत्व में मौन धरना दिया. इस धरना के कवरेज के लिए मीडिया को विधानसभा में प्रवेश नहीं दिया गया.
चौराहे से लेकर विधानसभा तक लगा रखा है आपातकाल
कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि सवाल यह है कि लोकतंत्र में व्यवस्थापिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और चौथा मीडिया है. वहीं मीडिया को भी अब रोक दिया गया, अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. विधायक ने कहा कि पुलिस घेर कर रखे हुए है. ऐसा लग रहा है कि आपातकाल लगा हुआ है. हर चौराहे पर पुलिस ने छावनी बना रखी है. विधानसभा के पास छावनी बना रखी है. उन्होंने कहा कि आज जनता की आवाज प्रतिनिधि कहां रखेगा. किसके सामने बोलेगा और सुनने वाला नहीं है, बीजेपी तुगलकी काम कर रही है, लोगों को परेशान कर रही है.
राहुल गांधी के इटली जाने पर क्या बोले कांतिलाल भूरिया
वहीं राहुल गांधी के विदेश जाने पर उन्होंने कहा कि आज स्थापना दिवस पर हम लोग मौजूद हैं. यहां प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ धरना दे रहे हैं. दिल्ली में सोनिया गांधी एआईसीसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष धरना दे रही हैं. किसानों की बात के लिए धरना दे रहे हैं. बीजेपी अपनी जवाबदारी से भाग रही है. आज हमने गांधीजी की प्रतिमा के सामने धरना दिया है. यह काला कानून पीएम मोदी को वापस लेना चाहिए. यह हमारी मांग है. विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि हम लोग आज ट्रैक्टर लेकर आने वाले थे, विधानसभा स्थगित कर दी है. हमारे साथ सारे किसान और विधायक आने वाले थे,मीडिया को भी नहीं आने दे रहे हैं, यह आपातकाल की स्थिति है..