ETV Bharat / state

विक्रांत बने युवा कांग्रेस अध्यक्ष, पिता कांतिलाल भूरिया ने शुभकामनाओं के साथ दी सलाह

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में बेटे विक्रांत भूरिया के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए डॉ विक्रांत भूरिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, देखें और पढ़ें खास चर्चा..

kantilal bhuria
कांतिलाल भूरिया से खास चर्चा
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:22 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए डॉ. विक्रांत भूरिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जहां अपने बेटे के युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जताई. उन्होंने एक अनुभवी राजनेता के तौर पर बेटे को टिप्स दी है कि पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करें.

कांतिलाल भूरिया से खास चर्चा

डॉ. विक्रांत को मेरा आशीर्वाद है, अच्छा काम करें

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में बेटे के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है. हमने भी युवा कांग्रेस में कार्यकर्ता के रूप में काम किया. कार्यकर्ता के रूप में काम करते-करते केंद्रीय मंत्री भी रहा प्रदेश अध्यक्ष भी रहा हूं. मैं भी युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष रहा हूं. आगे बढ़ने का मौका मिला है. विक्रांत को मेरा आशीर्वाद है, अच्छा काम करें. सारे प्रदेश के युवाओं ने उन पर विश्वास किया है. युवाओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. आने वाला समय युवाओं का है, युवा आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही कांग्रेस मजबूत होगी और प्रदेश मजबूती से विकास करेगा.

बेटे के सामने जयस की चुनौती

आदिवासी युवाओं के संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) की चुनौती के सवाल पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि युवा सब एकजुट हैं. जयस और डॉ. विक्रांत सब एक हैं, सब काम कर रहे हैं. युवाओं में जागृति ला रहे हैं, तो अच्छी बात है. युवा सब एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे, तो उनका भी भविष्य उज्जवल रहेगा और कांग्रेस मजबूत होगी.

पढ़ेंः मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव के नतीजे घोषित, दिग्विजय के करीबी विक्रांत भूरिया बने अध्यक्ष

भाजपा को अपना परिवारवाद नहीं दिखता

डॉ. विक्रांत भूरिया के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर भाजपा द्वारा परिवारवाद का आरोप लगाए जाने पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा में तो जबरदस्त परिवारवाद है. सामने वालों का तो इनको दिखता है, भाजपा की कथनी और करनी का अंतर दिख रहा है. अब युवा आए हैं, तो उनको प्रोत्साहित करना चाहिए. बीजेपी हतोत्साहित करने का काम करती है. खुद करें तो अच्छा, दूसरा अपनाएं तो बुरी बात है, भाजपा का चरित्र ऐसा ही है.

पढ़ें: बीजेपी की गलत नीतियों का डटकर करेंगे मुकाबला, एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बोले विक्रांत भूरिया

पिता के नाते विक्रांत को दिए टिप्स

ईटीवा भारत के जरिए कांतिलाल भूरिया ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को राजनीति के टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ईमानदारी से कांग्रेस में काम करें. मैं भी युवा कांग्रेस में रहा, कांग्रेस में आगे बढ़कर ईमानदारी से काम किया. प्रदेश में सब को एक साथ लेकर चलने की कोशिश की. हम भी उनको समय-समय पर मार्गदर्शन देते हैं कि अच्छा काम करो और सबसे व्यवहार रखो. इसी रास्ते पर चलकर प्रदेश में युवाओं की जिम्मेदारी निभाओ. निश्चित ही मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद है कि युवाओं के साथ काम करें, बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने आशीर्वाद दिया है, तो ऐतिहासिक मतों से जीत हुई है. जीत भी शानदार रही है. शानदार जीत के बाद पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर युवाओं को संगठित कर अच्छा काम करें, मेरी शुभकामनाएं साथ हैं.

भोपाल: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए डॉ. विक्रांत भूरिया के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जहां अपने बेटे के युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जताई. उन्होंने एक अनुभवी राजनेता के तौर पर बेटे को टिप्स दी है कि पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करें.

कांतिलाल भूरिया से खास चर्चा

डॉ. विक्रांत को मेरा आशीर्वाद है, अच्छा काम करें

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में बेटे के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है. हमने भी युवा कांग्रेस में कार्यकर्ता के रूप में काम किया. कार्यकर्ता के रूप में काम करते-करते केंद्रीय मंत्री भी रहा प्रदेश अध्यक्ष भी रहा हूं. मैं भी युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष रहा हूं. आगे बढ़ने का मौका मिला है. विक्रांत को मेरा आशीर्वाद है, अच्छा काम करें. सारे प्रदेश के युवाओं ने उन पर विश्वास किया है. युवाओं को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. आने वाला समय युवाओं का है, युवा आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही कांग्रेस मजबूत होगी और प्रदेश मजबूती से विकास करेगा.

बेटे के सामने जयस की चुनौती

आदिवासी युवाओं के संगठन जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) की चुनौती के सवाल पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि युवा सब एकजुट हैं. जयस और डॉ. विक्रांत सब एक हैं, सब काम कर रहे हैं. युवाओं में जागृति ला रहे हैं, तो अच्छी बात है. युवा सब एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे, तो उनका भी भविष्य उज्जवल रहेगा और कांग्रेस मजबूत होगी.

पढ़ेंः मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव के नतीजे घोषित, दिग्विजय के करीबी विक्रांत भूरिया बने अध्यक्ष

भाजपा को अपना परिवारवाद नहीं दिखता

डॉ. विक्रांत भूरिया के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर भाजपा द्वारा परिवारवाद का आरोप लगाए जाने पर कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा में तो जबरदस्त परिवारवाद है. सामने वालों का तो इनको दिखता है, भाजपा की कथनी और करनी का अंतर दिख रहा है. अब युवा आए हैं, तो उनको प्रोत्साहित करना चाहिए. बीजेपी हतोत्साहित करने का काम करती है. खुद करें तो अच्छा, दूसरा अपनाएं तो बुरी बात है, भाजपा का चरित्र ऐसा ही है.

पढ़ें: बीजेपी की गलत नीतियों का डटकर करेंगे मुकाबला, एमपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बोले विक्रांत भूरिया

पिता के नाते विक्रांत को दिए टिप्स

ईटीवा भारत के जरिए कांतिलाल भूरिया ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को राजनीति के टिप्स दिए हैं. उन्होंने कहा है कि ईमानदारी से कांग्रेस में काम करें. मैं भी युवा कांग्रेस में रहा, कांग्रेस में आगे बढ़कर ईमानदारी से काम किया. प्रदेश में सब को एक साथ लेकर चलने की कोशिश की. हम भी उनको समय-समय पर मार्गदर्शन देते हैं कि अच्छा काम करो और सबसे व्यवहार रखो. इसी रास्ते पर चलकर प्रदेश में युवाओं की जिम्मेदारी निभाओ. निश्चित ही मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद है कि युवाओं के साथ काम करें, बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने आशीर्वाद दिया है, तो ऐतिहासिक मतों से जीत हुई है. जीत भी शानदार रही है. शानदार जीत के बाद पूरे प्रदेश में घूम-घूमकर युवाओं को संगठित कर अच्छा काम करें, मेरी शुभकामनाएं साथ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.