भोपाल। सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को एक पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी दी है. इस दौरान उन्होंने विधायकों को बेंगलुरु ले जाए जाने वाले मामले में राज्यपाल से चर्चा भी की है.
पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर होर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि 19 कांग्रेसी विधायकों ने इस्ताफे दिए लेकिन एक भी विधायक खुद वहां मौजूद नहीं था. यह बीजेपी नेताओं की जटिलता को प्रदर्शित करता है और बताता है कि होर्स ट्रेडिंग का काम बीजेपी ने किया है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्र में लिखा है कि जब मंत्री जीतू पटवारी और अन्य नेता बेंगलुरु में बंधक विधायक मनोज चौधरी से मिलने पहुंचे थे उस समय बीजेपी के गुंडों ने उनके साथ हाथापाई की थी. ये सब बीजेपी ने राज्य सरकार को गिराने के लिए किया है. इससे लोकतंत्र को खतरा है. इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
पत्र में फ्लोर टेस्ट की बात साफ कही गई है. सीएम कमलनाथ ने विधान सभा के आने वाले सत्र में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही है.