भोपाल। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में आरोपी बिचौलिए सुसेन गुप्ता के द्वारा लगातार कई बड़े खुलासे किए जा रहे हैं. मामले में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी से भी ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मामले में रतुल पुरी के बैंक अकाउंट से भी पैसे का लेनदेन किया गया है, जिसे लेकर ईडी ने समन जारी करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. रतुल पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहन नीता पुरी के बेटे हैं.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में 'आरजी' नाम का भी जिक्र किया गया है, जिसे लेकर अब लगातार इसके फुल फॉर्म की खोज की जा रही है. ईडी ने आरोप लगाया है कि सुसेन गुप्ता ने आरजी द्वारा 50 करोड़ रुपए की घूस लेने की बात तो कबूली है, लेकिन इसका फुल फॉर्म यानी आरजी नामक व्यक्ति कौन है यह नहीं बता रहा है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि मामले की जांच को भटकाने की कोशिश सुसेन गुप्ता द्वारा जानबूझकर की जा रही है. आरोपी द्वारा लगातार गलत जानकारियां दी जा रही हैं, जबकि सुसेन गुप्ता की डायरी और पेन ड्राइव में आरजी का कई बार जिक्र किया गया है. इसमें कहा गया है कि आरजी ने साल 2004 से 2016 के बीच 50 करोड़ों रुपए से ज्यादा की घूस ली है.
मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतनपुरी से भी पैसे के लेनदेन को लेकर ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि ईडी स्वतंत्र है, लेकिन उन्होंने पूछा है कि यह सब चुनाव के समय ही क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी मामला है उसकी जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए और हम सभी प्रकार की जांच का स्वागत करते हैं. मेरा भांजा राजनीतिज्ञ नहीं है वह व्यापारी है और मैं व्यापारी नहीं राजनीतिक हूं. सभी लोग जांच के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए.