भोपाल। एनएसयूआई (NSUI) के मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने विरोध जताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) जनता की आवाज सुनना ही नहीं चाहती. एनएसयूआई के कार्यकर्ता सिर्फ सरकार के कान खोलना चाहते थे. उनका लक्ष्य हिंसा का नहीं था, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा की है जो निंदनीय है.
बीजेपी नहीं सुनना चाहती जनता की आवाज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है- जनता का विश्वास नहीं बचा. प्रदेश सरकार जनता की आवाज सुनना ही नहीं चाहती है. यही वजह है कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं (nsui worker) के साथ पुलिस द्वारा हिंसा की गई.
मध्य प्रदेश :आदिवासी नेताओं ने कहा, आदिवासी को बनाया जाए कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष
भोपाल गांधी भवन (bhopal gandhi bhawan) में आयोजित एनएसयूआई के इंदिरा गांधी (indra gandhi) चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे. यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के लिए जो काम किए हैं, उसके लिए उन्हें पूरे विश्व में पहचाना जाता है. इंदिरा गांधी ने अपने कामों से इतिहास बनाया है.
'बीजेपी कितनी ही बैठकें कर ले जनता नहीं करेगी भरोसा'
बीजेपी द्वारा की जा रही कार्यसमिति की बैठक को लेकर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी अब कितनी ही बैठकर कर ले जनता उन पर भरोसा नहीं करेगी. प्रदेश की जनता बहुत समझदार है. उन पर इस तरह की बैठकों का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.