भोपाल। प्रदेश में सियासी मुलाकात पर कड़कड़ाती सर्दी में भी पारा चढ़ रहा है, जिसके केंद्र में दिग्विजय सिंह हैं. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का आरोप है कि वह डेढ़ महीने से मुख्यमंत्री से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात का समय मांग रहे हैं, लेकिन शिवराज नहीं मिल रहे हैं. जिसके विरोध में दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर धरना देने की चेतावनी दी थी और परमिशन नहीं मिलने पर दिग्विजय सिंह सीएम आवास के सामने सड़क पर ही धरने (picket of former CM Digvijay Singh in front of CM residence) पर बैठे रहे. अब धरना समाप्त हो चुका है.
सीएम से मुलाकात के सवाल पर भड़के कमलनाथ
इधर दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात का समय मांग रहे थे, उधर कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज से मुलाकात कर रहे थे, जिससे सियासी पारा और चढ़ गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की स्टेट हेंगर पर करीब आधे घंटे बातचीत हुई और दोनों एक दूसरे हंसी मजाक करते हुए भी दिखाई दिए. वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज उन्हें टाइम नहीं दे रहे हैं. जब दोनों की मुलाकात को लेकर कमलनाथ से सवाल पूछा गया तो कमलनाथ भड़क गए और सफाई देने लगे कि ये तो अचानक मुलाकात हुई है, उन्होंने मुख्यमंत्री से कोई समय नहीं मांगा था.
शिव-नाथ की मुलाकात पर चढ़ा सियासी पारा
मुख्यमंत्री शिवराज और कमलनाथ की मुलाकात (Kamal Nath meets CM Shivraj) को लेकर बीजेपी फोटो वायरल करते हुए चटखारे लेना भी शुरू कर दी है. बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेई ने कहा कि केवल पब्लिक को दिखाने के लिए कहते हैं कि उन्होंने समय नहीं दिया है, जबकि देखो कैसे आराम से कमलनाथ बात कर रहे हैं. हालांकि, बयानों के तीर दोनों तरफ से छोड़े जा रहे हैं, कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ ने मुलाकात नहीं की, बल्कि शिवराज समस्याओं से इतने घिरे हुए हैं कि उल्टा शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिल रहे हैं.