भोपाल। आज कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में राजीव गांधी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है. साथ ही सीएम कमलनाथ राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर युवाओं से सीधा संवाद करेंगे. कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों की जानकारी मंत्री पीसी शर्मा ने दी.
बता दें कि कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ उज्जैन दौरे पर जाएंगे. वहां सबसे पहले मुख्यमंत्री महाकाल मंदिर में पूजन-अर्चन कर सवारी में शामिल होंगे. जिसके बाद 5:20 पर उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.