भोपाल। बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े के महात्मा गांधी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है, बीजेपी ने भले ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके, बिना शर्त माफी मांगने के लिए कह दिया हो, लेकिन मामले में सियासत शुरू हो चुकी है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि 'भाजपा नेतृत्व यदि पहले ही बापू के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताने वाली भाजपा सांसद पर दिखावटी कार्रवाई के बजाय कड़ी कार्रवाई करती, तो शायद गांधीजी के बारे में किसी की कुछ कहने की हिम्मत नहीं होती'.
सीएम कमलनाथ ने लिखा की, अब समय आ गया है कि भाजपा बताए कि वो किसी विचारधारा के साथ है. गांधी की या गोडसे की. उन्होंने लिखा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन के समय किए गए सत्याग्रह को भाजपा सांसद द्वारा ड्रामा बताना बेहद आपत्तिजनक, बेहद निंदनीय है.
-
अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो किस विचारधारा के साथ है गांधी की या गोडसे की ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3/3
">अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो किस विचारधारा के साथ है गांधी की या गोडसे की ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020
3/3अब समय आ गया है कि भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो किस विचारधारा के साथ है गांधी की या गोडसे की ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 4, 2020
3/3
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि, भाजपा के सांसद बिगड़ैल सांसदों की श्रेणी में हैं. निरंतर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान नरेंद्र मोदी और अमित शाह बर्दाश्त कर रहे हैं. ऐसे लोगों को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का मौन समर्थन है. लेकिन देश की सवा सौ करोड़ जनता महात्मा गांधी के बलिदान और स्वतंत्रता की लड़ाई को भूल नहीं सकती.