भोपाल। कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुःख जताते हुए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ ने कहा कि, पहले विधायक का भोपाल में इलाज चल रहा था, लेकिन यहां इलाज में लापरवाही बरती गई है. जिसके चलते विधायक की जान चली गई. दिल्ली के मेदांता में भी उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन बचा नहीं सके.
ये भी पढ़े- कोरोना पीड़ित कांग्रेस विधायक का निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज
गोवर्धन दांगी का आज सुबह निधन
मध्यप्रदेश के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का आज सुबह निधन हो गया. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है. कमलनाथ ने कहा कि, पहले विधायक दांगी का भोपाल में इलाज चल रहा था, लेकिन यहां उनके इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते ही विधायक की जान गई है.