भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा सत्र स्थगित होने पर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी विपक्ष से गारंटी मांग रही थी कि किसी भी विधायक को कोरोना संक्रमण नहीं होगा ऐसा लिखकर दे. ऐसे में यह कांग्रेस लिखकर कैसे दे सकती है, जबकि कांग्रेस सत्ता में ही नहीं है और विधानसभा कांग्रेस का कार्यालय नहीं है.
विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है बीजेपी
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने चाहती है. यही वजह है कि कोरोना के नाम पर विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया गया. बीजेपी एक तरफ अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में हजारों लोगों की भीड़ जुटा रही है. वहीं सीमित संख्या में विधायकों के साथ विधानसभा सत्र नहीं कराना चाहती है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. जब अंग्रेजों से देश को आजाद कराया जा सकता है तो फिर देश की आवाज दबाने वालों को भी देश से छुटकारा दिलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:कोरोना के चलते स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र
पूरी कांग्रेस किसानों के साथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि कांग्रेस की मांग न्याय की मांग है और पूरी कांग्रेस किसानों के साथ है.
कोरोना के चलते विधानसभा सत्र स्थगित
बता दें कि 28 दिसंबर से मध्य प्रदेश में होने वाला विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया है. रविवार को राजधानी में सर्वदलीय बैठक में सर्वानुमति से यह फैसला लिया गया. सत्र को कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित किया गया है.