भोपाल। आगामी उपचुनाव में टिकट वितरण के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस सर्वे के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की राय को अहमियत दे रही है. साथ ही पार्टी निजी एजेंसियों से भी उपचुनाव का सर्वे करा रही है. पीसीसी चीफ कमलनाथ खुद पार्टी स्थानीय कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का मानना है कि, कांग्रेस की सरकार गिराने का जो घटनाक्रम हुआ है, उसको लेकर स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का क्या मानना है, यह काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की राय को महत्व दिया जाएगा. इसके अलावा पार्टी से बनाए गए प्रभारी और पूर्व मंत्रियों को भी विधानसभा क्षेत्र का फीडबैक लेने के लिए कहा गया है. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की राय जानने के बाद कांग्रेस सर्वे कराकर यह भी पता करेगी कि, जो रुझान मिले हैं, वह सटीक है कि नहीं.
प्रदेश कांग्रेस की इस कवायद को लेकर प्रदेश संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि, हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का मानना है कि, कार्यकर्ता ही चुनाव जिताता है. जिन 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, वहां के कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष लगातार संपर्क में हैं.