भोपाल। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि ''प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर बीजेपी सरकार द्वारा दिए गए कर्ज की जांच कराई जाएगी.'' कमलनाथ ने कहा कि ''बीजेपी सरकार ने जो कर्ज लिया है वह खर्च कहां किया गया इसकी जांच कराई जाएगी, हमें कर्ज का हिसाब चाहिए.'' उधर कमलनाथ के इस बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है.
हम जैकलीन को नहीं लाए, क्या जांच करेंगे: बीजेपी सरकार द्वारा लिए गए कर्ज की जांच कराए जाने के बयान को लेकर जब संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''हम जैकलीन को नहीं लाए, हमारी क्या जांच करेंगे. हमने ना सलमान को बुलाया और ना ही आइफा अवॉर्ड कराया. पहले भी कांग्रेस की 15 महीने की सरकार थी उस समय ही जांच करा लेते.'' नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''जिन्होंने प्रदेश के किसानों के साथ धोखा किया है वह अब न्याय की बात कर रहे हैं.''
कांग्रेस की वजह से ओवरड्यूज हुए किसान: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कमलनाथ जिन किसानों को 5 हॉर्स पावर तक के बिजली बिल माफ करने की बात कर रहे हों, उन्हें 92 से 93 फीसदी सब्सिडी तो सरकार पहले ही दे रही है. इनके धोखे की वजह से किसान ओवरड्यूज हो गए, उन्हें खाद बीज भी नहीं मिल पाया.'' नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं.''
फिर 10 हजार करोड़ का कर्जा ले रही सरकार: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर लगातार कर्जा लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा ''मध्य प्रदेश पर कर्ज 3 लाख 30 हाजर करोड़ का हो गया है. प्रदेश सरकार द्वारा 10 हजार करोड़ का कर्ज और लिया जा रहा है. आखिर सरकार ने इन पैसों का क्या किया. हमें इसका हिसाब चाहिए.'' उन्होंने आरोप लगाया कि ''सरकार ने बड़े-बड़े ठेके दिए और 25 सीसी कमीशन एडवांस में ले लिया. सरकार अभी बड़े-बड़े शिलान्यास इसीलिए कर रही है ताकि एडवांस कमीशन लिया जा सके.''