भोपाल। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को शासन द्वारा नोटिस दिए जाने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि डिप्टी कलेक्टर महिला अधिकारी एससी वर्ग हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. इसके पीछे सरकार का क्या लक्ष्य है, मैं नहीं जानता लेकिन कार्रवाई से सिर्फ एससी वर्ग ही नहीं, बल्कि प्रदेश के हर व्यक्ति को संदेश जाता है कि जो इनकी लाइन पर नहीं चलेगा उन पर कार्रवाई की जाएगी. महिला अधिकारी गृह प्रवेश का कार्यक्रम कर रही थीं, लेकिन अब उन्हें नोटिस दे दिया गया. उन्हें सरकारी आवास नहीं मिला, अब भोपाल का आवास खाली कर क्या वह सीएम शिवराज के घर में सामान रखती.
शिवराज से ध्यान हटाना चाहती है बीजेपी: कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मध्यप्रदेश यात्रा पर कहा है कि वे आए, बार-बार आए. अभी फिर से अमित शाह भी आएंगे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यह चुनाव शिवराज सिंह चैहान का है. मोदी की यात्रा से वे पूरे चुनाव को शिवराज से डायवर्ट करना चाहते हैं. कमलनाथ ने कहा कि मेरा मुकाबला पीएम मोदी या शिवराज से नहीं है मेरा मुकाबला बीजेपी से है और जनता का मुकाबला भी बीजेपी से ही है.
भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर निशाना: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश के परिवहन विभाग में अब करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है. भ्रष्टाचार सभी रिकाॅर्ड को ध्वस्त कर रहा है यह कहानी सिर्फ परिवहन विभाग की ही नहीं है, हर विभाग में भ्रष्टाचार है. जनता से पूछो तो बताती है कि जिनके पास 50 एकड़ जमीन है, वे भी पैसे देकर गरीबी रेखा का कार्ड बना रहे हैं. सिख दंगों और इमरजेंसी में कमलनाथ की भूमिका को लेकर बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास कुछ बचा नहीं है. अब वह विपक्ष को सांप, बिच्छु, मेंढक, बंदर कह रहे हैं यह साबित करता है कि वह कितना बौखलाए हुए हैं. उन्हें अपना हिसाब देना चाहिए, जनता को बताएं कि उन्होंने क्या-क्या काम किए.