भोपाल। गांधी जयंती के मौके पर कमलनाथ ने बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि "बीजेपी बार-बार कहती है कि वह बूढ़े हो गए हैं और बीमार हैं. लेकिन मैं बीमार नहीं, शिवराज चाहे तुम मुझसे रेस कर सकते हो. मुझे निमोनिया हुआ था, कोविड था, ऐसे में इलाज चल रहा था, अब मैं ठीक हूं. शिवराज चाहे तो रेस लगा लें."
कांग्रेस नेताओं की गांधी परिवार के साथ चल रही रेस देखें
कमलनाथ के इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी इस बयान को लेकर कमलनाथ को घेरने की कोशिश कर रही है. एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "कमलनाथ अपने घर के हैं, परिवार के हैं. भगवान से प्रार्थना है कि व स्वस्थ रहें और ज्यादा स्वस्थ हो जाए. जहां तक रेस की बात है, तो कमलनाथ कांग्रेस के नेता नटवर सिंह, कपिल सिब्बल और मनीष तिवारी की गांधी परिवार के साथ चल रही रेस को देखें, इसके बाद मध्य प्रदेश की रेस की चिंता करें."
एमपी में नहीं बची कमलनाथ की रेस
वीडी शर्मा ने कहा कि "हम अपने काम के आधार पर, संगठन तंत्र के आधार पर, सात्विक विचारों के आधार पर, गरीब कल्याण की योजनाओं पर मैदान में है. जो योजनाएं कमलनाथ ने बंद कर दी है. अब मध्य प्रदेश मे कमलनाथ की रेस बची नहीं है."
-
मंत्री भूपेन्द्र सिंह कह रहे है कि कमलनाथ जी अब रेस वाले घोड़े नही बल्कि अस्तबल वाले घोड़े रह गये है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब उनकी रेस कैसी है ,यह तो 2018 और दमोह उपचुनाव में भाजपा ने देख ही लिया है और वैसे भी बिकाऊओ के बाद भाजपा की यह स्थिति है कि “घोड़ों को नही मिल रही घास और गधे खा रहे चवनप्राश”
">मंत्री भूपेन्द्र सिंह कह रहे है कि कमलनाथ जी अब रेस वाले घोड़े नही बल्कि अस्तबल वाले घोड़े रह गये है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 2, 2021
अब उनकी रेस कैसी है ,यह तो 2018 और दमोह उपचुनाव में भाजपा ने देख ही लिया है और वैसे भी बिकाऊओ के बाद भाजपा की यह स्थिति है कि “घोड़ों को नही मिल रही घास और गधे खा रहे चवनप्राश”मंत्री भूपेन्द्र सिंह कह रहे है कि कमलनाथ जी अब रेस वाले घोड़े नही बल्कि अस्तबल वाले घोड़े रह गये है…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) October 2, 2021
अब उनकी रेस कैसी है ,यह तो 2018 और दमोह उपचुनाव में भाजपा ने देख ही लिया है और वैसे भी बिकाऊओ के बाद भाजपा की यह स्थिति है कि “घोड़ों को नही मिल रही घास और गधे खा रहे चवनप्राश”
हिंदू महासभा का खुलासा: बापू को मारने के बाद जिन्ना की हत्या की थी तैयारी, पहले ही पकड़ा गया गोडसे
घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश
कमलनाथ के बयान पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता आमने सामने हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि "मंत्री भूपेन्द्र सिंह कह रहे है कि कमलनाथ अब रेस वाले घोड़े नहीं बल्कि अस्तबल वाले घोड़े रह गये हैं. अब उनकी रेस कैसी है, यह तो 2018 और दमोह उपचुनाव में भाजपा ने देख ही लिया है. वैसे भी बिकाऊओं के बाद भाजपा की यह स्थिति है कि घोड़ों को नहीं मिल रही घास और गधे खा रहे च्यवनप्राश."
-
आपनो से पराजित कमलनाथ जी,
— Durgesh Keswani (@durgesh_keswani) October 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री @ChouhanShivraj जी से रेस लगाने की बात कर रहे है@OfficeOfKNath जी पहले आप टंगड़ी के माहिर खिलाड़ी @digvijaya_28 जी से जीत के दिखाओ,
जो आपको बार-बार टंगडी अड़ाकर हरा देते हैं।@BJP4MP pic.twitter.com/2mtI8MqrRk
">आपनो से पराजित कमलनाथ जी,
— Durgesh Keswani (@durgesh_keswani) October 2, 2021
श्री @ChouhanShivraj जी से रेस लगाने की बात कर रहे है@OfficeOfKNath जी पहले आप टंगड़ी के माहिर खिलाड़ी @digvijaya_28 जी से जीत के दिखाओ,
जो आपको बार-बार टंगडी अड़ाकर हरा देते हैं।@BJP4MP pic.twitter.com/2mtI8MqrRkआपनो से पराजित कमलनाथ जी,
— Durgesh Keswani (@durgesh_keswani) October 2, 2021
श्री @ChouhanShivraj जी से रेस लगाने की बात कर रहे है@OfficeOfKNath जी पहले आप टंगड़ी के माहिर खिलाड़ी @digvijaya_28 जी से जीत के दिखाओ,
जो आपको बार-बार टंगडी अड़ाकर हरा देते हैं।@BJP4MP pic.twitter.com/2mtI8MqrRk
पहले दिग्विजय सिंह से जीत के दिखाओ
वहीं बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी के ट्वीट कर लिखा कि "आपनों से पराजित कमलनाथ, सीएम शिवराज से रेस लगाने की बात कर रहे हैं. कमलनाथ पहले आप टंगड़ी के माहिर खिलाड़ी दिग्विजय सिंह से जीत के दिखाओ, जो आपको बार-बार टंगडी अड़ाकर हरा देते हैं"