भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में चार हजार रुपए डाल रहे हैं. इस राशि को लेकर कमलनाथ ने ट्वीट कर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के संकट काल में किसानों को मात्र 10 रुपए प्रतिदिन के करीब देकर ये उसे किसानों का कल्याण बता रहे हैं, किसानों का सम्मान बता रहे हैं.
-
ये कैसा किसानो का सम्मान , ये कैसी कल्याण योजना ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोरोना महामारी के इस संकट काल में किसानो को मात्र 10/- रुपये प्रतिदिन के क़रीब देकर ये उसे किसानो का कल्याण बता रहे है , किसानो का सम्मान बता रहे है ?
एक तरफ़ किसानो- खेत- खलिहान के विरोध में तीन-तीन बिल लाते है,
">ये कैसा किसानो का सम्मान , ये कैसी कल्याण योजना ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 25, 2020
कोरोना महामारी के इस संकट काल में किसानो को मात्र 10/- रुपये प्रतिदिन के क़रीब देकर ये उसे किसानो का कल्याण बता रहे है , किसानो का सम्मान बता रहे है ?
एक तरफ़ किसानो- खेत- खलिहान के विरोध में तीन-तीन बिल लाते है,ये कैसा किसानो का सम्मान , ये कैसी कल्याण योजना ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 25, 2020
कोरोना महामारी के इस संकट काल में किसानो को मात्र 10/- रुपये प्रतिदिन के क़रीब देकर ये उसे किसानो का कल्याण बता रहे है , किसानो का सम्मान बता रहे है ?
एक तरफ़ किसानो- खेत- खलिहान के विरोध में तीन-तीन बिल लाते है,
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अगर शिवराज सरकार को किसानों के सम्मान और कल्याण की चिंता है तो कांग्रेस सरकार की कर्ज माफी योजना को चालू रखें, किसानों को कर्ज मुक्त बनाएं, जिससे किसान सम्मान पूर्वक अपना जीवन जी सकें.