ETV Bharat / state

MP Election 2023 में जीत के लिए कांग्रेस ने बड़े नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह देखेंगे ये काम - चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी

एमपी चुनाव 2023 जीतने के लिए कमलनाथ की बैठक ली, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी. आइए जानते हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह क्या काम देखेंगे.

mp election 2023
एमपी चुनाव 2023
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:48 AM IST

भोपाल। कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को उनके प्रभाव वाले जिलों की जिम्मेदारी सौंपने जा रही है, इन प्रभारियां को जिलों की सभी विधानसभाओं में पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें चुनावी तैयारियों के टास्क सौंपेंगे और जमीनी स्तर की तैयारियों की रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेंगे. इसका निर्णय कमलनाथ के बंगले पर देर रात हुई बैठक में लिया गया, कमलनाथ द्वारा ली गई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित तमाम कांग्रेस के सीनियर नेता मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि पूरे प्रदेश में समन्वय का काम दिग्विजय सिंह देखेंगे.

कमलनाथ ने लिया फीडबैक: बैठक में कमलनाथ ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने क्षेत्रवार फीडबैक लिया. कमलनाथ ने कहा कि "मैं और दिग्विजय सिंह लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं, इसलिए जिन्हें जिस जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, वह अपने जिलों की जिम्मेदारी संभालें." कमलनाथ ने नेताओं से पूछा कि यदि कोई किसी खास जिले की जिम्मेदारी संभालने में रूचि हो तो वे बता सकते हैं, लेकिन जिसे जिस जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसके लिए वे तैयार रहें. कमलनाथ ने कहा कि "सभी जिलों की विधानसभाओं के दौरों का प्रोग्राम तैयार कर, दौरे शुरू कर दें. जिन्हें जिस जिले की जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं, उस जिले की विधानसभाओं को जिताने की जिम्मेदारी भी उनकी होगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

नेताओं को बनाया जाएगा बूथ कमेटी का सदस्य: बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस का जो नेता जिस बूथ का मतदाता होगा, उसे उस बूथ का सदस्य भी बनाया जाएगा. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यह प्रयोग पहली बार करने जा रही है, इसमें कांग्रेस के बडे नेताओं के बूथ कमेटी के सदस्य बनने से निचले स्तर पर अच्छा मैसेज जाएगा. नेता अपनी बूथ कमेटी के लगातार संपर्क में रहें और उसे मजबूत बनाएं. बता दें कि मध्यप्रदेश में करीबन 65 हजार बूथ हैं.

भोपाल। कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को उनके प्रभाव वाले जिलों की जिम्मेदारी सौंपने जा रही है, इन प्रभारियां को जिलों की सभी विधानसभाओं में पदाधिकारियों से चर्चा कर उन्हें चुनावी तैयारियों के टास्क सौंपेंगे और जमीनी स्तर की तैयारियों की रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेंगे. इसका निर्णय कमलनाथ के बंगले पर देर रात हुई बैठक में लिया गया, कमलनाथ द्वारा ली गई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित तमाम कांग्रेस के सीनियर नेता मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि पूरे प्रदेश में समन्वय का काम दिग्विजय सिंह देखेंगे.

कमलनाथ ने लिया फीडबैक: बैठक में कमलनाथ ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने क्षेत्रवार फीडबैक लिया. कमलनाथ ने कहा कि "मैं और दिग्विजय सिंह लगातार अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं, इसलिए जिन्हें जिस जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, वह अपने जिलों की जिम्मेदारी संभालें." कमलनाथ ने नेताओं से पूछा कि यदि कोई किसी खास जिले की जिम्मेदारी संभालने में रूचि हो तो वे बता सकते हैं, लेकिन जिसे जिस जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसके लिए वे तैयार रहें. कमलनाथ ने कहा कि "सभी जिलों की विधानसभाओं के दौरों का प्रोग्राम तैयार कर, दौरे शुरू कर दें. जिन्हें जिस जिले की जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं, उस जिले की विधानसभाओं को जिताने की जिम्मेदारी भी उनकी होगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

नेताओं को बनाया जाएगा बूथ कमेटी का सदस्य: बैठक में तय किया गया कि कांग्रेस का जो नेता जिस बूथ का मतदाता होगा, उसे उस बूथ का सदस्य भी बनाया जाएगा. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस यह प्रयोग पहली बार करने जा रही है, इसमें कांग्रेस के बडे नेताओं के बूथ कमेटी के सदस्य बनने से निचले स्तर पर अच्छा मैसेज जाएगा. नेता अपनी बूथ कमेटी के लगातार संपर्क में रहें और उसे मजबूत बनाएं. बता दें कि मध्यप्रदेश में करीबन 65 हजार बूथ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.