भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस की गुजारिश पर अगर मुख्यमंत्री कमलनाथ पहल करते हैं तो मध्यप्रदेश की जनता और खासकर युवा पीढ़ी के लिए भारत के स्वतंत्रता के इतिहास और देश-प्रदेश की प्रगति की कहानी, संविधान के प्रति कर्तव्य और दायित्व को लेकर जागरूक किया जाएगा. कांग्रेस ने सरकार से अपील की है कि सरकार इन समस्याओं से संबंधित बुकलेट का प्रकाशन कराए और खासकर युवा वर्ग को इनका बोध कराए. सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्य प्रदेश कांग्रेस का ये सुझाव पसंद आया है और उनकी टीम इस को मूर्त रूप देने में लग गई है. जल्दी ही सरकार इस पर पहल करेगी.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा है कि मध्य प्रदेश शासन की ओर से स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर एक छोटी बुकलेट छपना चाहिए. किस तरह देश को आजादी मिली. दूसरा आजादी के बाद देश और प्रदेश की तरक्की कैसी हुई, उसका भी एक संक्षिप्त नोट होना चाहिए. तीसरा वर्तमान संदर्भ में नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य के बारे में सबको सूचना होना चाहिए. उन्होंने कहा CAA को लेकर नई पीढ़ी के लोग बड़े कंफ्यूज हैं कि ये विधेयक क्यों नहीं लाया गया या ये विधेयक क्यों लाया जा रहा है या ये धर्म पर आधारित है या नहीं है. ऐसे अनेक संविधान से संबंधित विषय जिनकी जानकारी सरकार को अभी से देना चाहिए.
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो सरकार इस पर एक कदम आगे बढ़ाकर स्कूलों और महाविद्यालयों में भी भारत की स्वतंत्रता के इतिहास भारत और मध्य प्रदेश की प्रगति और संविधान के अधिकार और दायित्व को लेकर नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए कई तरह के प्रयास करने पर विचार कर रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के स्कूलों में हर शनिवार को संविधान की प्रस्तावना के पाठन का आदेश जारी कर दिया गया है.