ETV Bharat / state

26 सितंबर को भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास, 2 अक्टूबर से 'शहर सरकार-आपके द्वार' अभियान होगा शुरू - etv bharat

प्रदेश सरकार आवास योजना के तहत हितग्राहियों को मकान उपलब्ध करा रही है. इसके तहत मंत्री जयवर्धन सिंह और पीसी शर्मा ने लोगों को अधिकार पत्र वितरित किेए.

प्रदेश सरकार की भोपाल को सौगातें
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 9:12 AM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को अधिकार पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें नगरीय विकास आवास मंत्री जयवर्धन सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हितग्राहियों को अधिकार पत्र वितरित किए.

प्रदेश सरकार की भोपाल को सौगातें


राजधानी के चक्की चौराहा स्थित वार्ड 31 में स्लम एरिया में रहने वाले लोग काफी लंबे समय से अपने अधिकार पत्र के लिए परेशान चल रहे थे. जिसके बाद सरकार की ओर से 126 लोगों को अधिकार पत्रों का वितरण किया गया.


26 सितंबर को मेट्रो प्रोजेक्ट का होगा भूमिपूजन
वहीं मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रदेशवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात के बारे में कहा कि इंदौर में 14 सितंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भूमिपूजन किया जा चुका है. अब 26 सितंबर को भोपाल में भी मेट्रो ट्रेन का भूमिपूजन किया जाएगा. साथ ही सभी 378 नगरीय निकाय के कर्मचारियों को समयमान वेतनमान की सौगात भी दी जा रही है.


2 अक्टूबर से सरकार चलाएगी 'शहर सरकार-आपके द्वार' अभियान
इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से सभी शहरों में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए 'शहर सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें नगरीय विकास विभाग के अधिकारी मोहल्ले में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे. साथ ही सभी पात्र लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा और घर बनाने के लिए राशि दी जाएगी.


'झुग्गी मुक्त-आवास युक्त' शहर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध'
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि आवास योजना में सरकार तय समय में मकान उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी. अभी तक भोपाल में जेएनएनयूआरएम योजना में 12,004 आवास और राजीव आवास योजना में 1,204 आवास बनाए गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में 51 हजार 694 आवास स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 18 हजार 702 आवासों की निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
वहीं जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल शहर को 'झुग्गी मुक्त-आवास युक्त' शहर बनाना है. उन्होंने कहा कि झुग्गी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे. स्लम क्षेत्रों के लिए सीवेज सिस्टम के प्लान बनाए जाएंगे. साथ ही लोगों को पहले आवास दिलाया जाएगा, उसके बाद ही मकान खाली कराए जाएंगे.

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने स्लम एरिया में रहने वाले लोगों को अधिकार पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें नगरीय विकास आवास मंत्री जयवर्धन सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने हितग्राहियों को अधिकार पत्र वितरित किए.

प्रदेश सरकार की भोपाल को सौगातें


राजधानी के चक्की चौराहा स्थित वार्ड 31 में स्लम एरिया में रहने वाले लोग काफी लंबे समय से अपने अधिकार पत्र के लिए परेशान चल रहे थे. जिसके बाद सरकार की ओर से 126 लोगों को अधिकार पत्रों का वितरण किया गया.


26 सितंबर को मेट्रो प्रोजेक्ट का होगा भूमिपूजन
वहीं मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रदेशवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात के बारे में कहा कि इंदौर में 14 सितंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा भूमिपूजन किया जा चुका है. अब 26 सितंबर को भोपाल में भी मेट्रो ट्रेन का भूमिपूजन किया जाएगा. साथ ही सभी 378 नगरीय निकाय के कर्मचारियों को समयमान वेतनमान की सौगात भी दी जा रही है.


2 अक्टूबर से सरकार चलाएगी 'शहर सरकार-आपके द्वार' अभियान
इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से सभी शहरों में लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए 'शहर सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें नगरीय विकास विभाग के अधिकारी मोहल्ले में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे. साथ ही सभी पात्र लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा और घर बनाने के लिए राशि दी जाएगी.


'झुग्गी मुक्त-आवास युक्त' शहर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध'
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि आवास योजना में सरकार तय समय में मकान उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी. अभी तक भोपाल में जेएनएनयूआरएम योजना में 12,004 आवास और राजीव आवास योजना में 1,204 आवास बनाए गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में 51 हजार 694 आवास स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 18 हजार 702 आवासों की निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
वहीं जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भोपाल शहर को 'झुग्गी मुक्त-आवास युक्त' शहर बनाना है. उन्होंने कहा कि झुग्गी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे. स्लम क्षेत्रों के लिए सीवेज सिस्टम के प्लान बनाए जाएंगे. साथ ही लोगों को पहले आवास दिलाया जाएगा, उसके बाद ही मकान खाली कराए जाएंगे.

Intro:
राजधानी जल्द होगी झुग्गी मुक्त , 2 अक्टूबर से "शहर सरकार-आपके द्वार" = नगरीय विकास मंत्री

भोपाल | राजधानी के चक्की चौराहा स्थित वार्ड 31 में स्लम एरिया में रहने वाले लोग काफी लंबे समय से अपने अधिकार पत्र के लिए परेशान चल रहे थे सरकार ने वादा किया था कि वे जल्द ही उन्हें उनके अधिकार पत्र सौंपेंगे इसी तारतम्य में टीटी नगर क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास मिशन शहरी कार्यक्रम के तहत हितग्राहियों को उनके अधिकार पत्र सौंपा गए प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने यहां पहुंचकर सभी हितग्राहियों को उनके नए घर के अधिकार पत्रों का वितरण किया .


कार्यक्रम में अतिथियों ने 15 हितग्राहियों को अधिभार-पत्र वितरित किये . कुल 126 अधिभार-पत्र वितरित किये गए. स्मार्ट सिटी में कुल 342 एकड़ भूमि में से 20 प्रतिशत पर निर्माण करवाया जायेगा. शेष स्थान ओपन ग्रीन प्लेस के रूप में विकसित किया जायेगा.Body:
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में गांधी जयंती 2 अक्टूबर से सभी शहरों में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये 'शहर सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम चलाया जायेगा . कार्यक्रम में नगरीय विकास विभाग के अधिकारी मोहल्ले में पहुँचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे .


मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सभी पात्र लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा और घर बनाने के लिये राशि दी जायेगी .उन्होंने कहा कि सभी शहरों में मुख्यमंत्री आवास मिशन शुरू किया गया है. सभी 378 नगरीय निकाय के कर्मचारियों को समयमान-वेतनमान की सौगात भी दी गयी है .इंदौर में मेट्रो ट्रेन का भूमि-पूजन किया गया है और 26 सितम्बर को भोपाल में मेट्रो ट्रेन का भूमि-पूजन किया जायेगा .

उन्होंने कहा कि सरकार शहरों के विकास के लिये लगातार काम कर रही है. आवास योजना को समय-सीमा में पूरा करने के लिये कार्य-योजना बनायेंगे . उन्होंने कहा कि भोपाल में जेएनएनयूआरएम योजना में 12,004 आवास और राजीव आवास योजना में 1204 आवास बनाये गये हैं .प्रधानमंत्री आवास योजना में 51 हजार 694 आवास स्वीकृत किये गये हैं . इनमें से 18 हजार 702 आवासों की निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.Conclusion:जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि भोपाल शहर को 'झुग्गी मुक्त-आवास युक्त' शहर बनाना है .उन्होंने कहा कि झुग्गी में रहने वाले लोगों को पक्के मकान दिये जायेंगे .स्लम क्षेत्रों के लिये सीवेज सिस्टम का एकजाई प्लान बनायें . मंत्री पीसी शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि स्मार्ट सिटी में रहने वाले कर्मचारियों को पहले आवास आवंटित करें, उसके बाद मकान खाली करवायें .जनसम्पर्क मंत्री ने जोर देकर कहा कि बगैर वैकल्पिक आवासीय व्यवस्थों के किसी को भी बेदखल नहीं करें . शर्मा ने कहा कि सभी पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.