भोपाल। बीजेपी शासनकाल के दौरान हुई गड़बड़ियों को एक-एक कर खंगालने में जुटी कमलनाथ सरकार, अब सरकारी बंगलों में धांधलियों की जांच करेगी. सरकार को अंदेशा है कि पूर्व की शिवराज सरकार में सरकारी बंगलों के नाम पर खूब बंदरबांट हुई है, जिसकी जांच के लिए सरकार अब सरकारी आवासों के भौतिक सत्यापन कराने जा रही है.
बता दें कि पिछली सरकार में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को एक से ज्यादा बंगले आवंटित किये गए थे, जो पात्र ही नहीं थे. जिनमें से कई बंगलों को किराए से चलाया जा रहा है. और ऐसे बंगलों की संख्या भी कम नहीं है, जिसमें मूल आवंटी के निधन के बाद भी आवासों को सालों से खाली नहीं किया गया है.
सरकार ऐसे तमाम आवंटित किए गए बंगलों का फिजिकल वैरीफिकेशन कराकर नेताओं और अन्य आवंटियों से बंगले खाली करा सकती है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक बीजेपी शासनकाल में जमकर धांधलियां हुई हैं, जो एक-एक कर अब सामने आ रही हैं. सरकार के ऐसे तमाम मामलों की जांच कराने और कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है.