भोपाल। कोविड-19 संक्रमण की वजह से देश में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और यह संक्रमण धीरे-धीरे अब देश के कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है, जिसकी चपेट में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी एवं अन्य विभागों में काम कर रहे कर्मचारी आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस संक्रमण ने अब मीडिया कर्मियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
ताजा मामला मुंबई से जुड़ा हुआ है, जहां 50 से ज्यादा मीडियाकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. मीडिया कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर से सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मीडिया कर्मियों को भी 50 लाख रुपए तक का बीमा सुरक्षा देने की मांग उठाई है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखते हुए कहा है कि, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी रात दिन एक करके और अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को एवं सरकार को सूचनाओं से अपडेट कर अपने कर्तव्य पथ पर डटे हुए हैं.
इस स्थिति में इनकी सुरक्षा का दायित्व भी सरकार का ही है. विगत दिवस ज्ञात हुआ है कि, मुंबई में मीडिया से जुड़े पत्रकार गण भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उन्होंने लिखा है कि, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए सभी साथियों को उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं. साथ ही उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए उनका 50 लाख का बीमा भी कराए जाने की दिशा में निर्णय लेने का कष्ट करें, ताकि हमारे मीडिया जगत के साथी निर्भीक रूप से काम कर सकें.