भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव व्यवस्था में सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव मतदाता नहीं बल्कि चुने हुए पार्षद करेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में आज होने जा रही कैबिनेट बैठक में नगरीय निकाय चुनाव सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. कैबिनेट में मुख्यमंत्री यंग प्रोफेशनल फॉर डेवलपमेंट कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत छह माह से तीन साल के बच्चों को टेक होम राशन का फायदा देने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में होगी. जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह ट्रस्ट को इंदौर से रेल मार्ग के जरिए जोड़ने, इंदौर के महू से मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना का क्रियान्वयन करने, मध्यप्रदेश के लिए निर्धारित इक्विटी अंशदान के तहत बजटीय प्रावधान किए जाने पर बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा उद्योगों को महंगी बिजली से निजात दिलाने के लिए रूफ टॉप सोलर पैनल के जरिए बिजली उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. इसका पहला प्रयोग मंडीदीप में किया जाएगा.
वहीं कंपनी का चयन टेंडर की जगह नीलामी से होगा. बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना की पात्रता शर्त में अब आयकरदाता का होना अनिवार्य होगा. इस पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. साथ ही खनिज पदार्थों पर परिवहन परमिट शुल्क की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी बैठक में अहम होगा.