भोपाल। राजधानी भोपाल में मप्र कांग्रेस राज्य स्तरीय सिंधी कल्याण समिति का प्रांतीय सम्मेलन हुआ. जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित कांग्रेस नेता और अलग अलग जिलों से सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआती सत्र को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''सिंधी समाज ने तो भाजपा का साथ दिया, लेकिन भाजपा ने कभी सिंधी समाज का साथ नहीं दिया. भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी का क्या हाल कर दिया, यह सबको पता है. सरकार बनते ही समाज की सभी समस्याएं हल करेंगे.'' वहीं, भाजपा ने कमलनाथ के इस बयान पर पलटवार किया है.
-
Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी मध्यप्रदेश कांग्रेस राज्य स्तरीय सिंधी कल्याण समिति के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल। https://t.co/rlcfxZfmHr
— MP Congress (@INCMP) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी मध्यप्रदेश कांग्रेस राज्य स्तरीय सिंधी कल्याण समिति के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल। https://t.co/rlcfxZfmHr
— MP Congress (@INCMP) July 29, 2023Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी मध्यप्रदेश कांग्रेस राज्य स्तरीय सिंधी कल्याण समिति के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल। https://t.co/rlcfxZfmHr
— MP Congress (@INCMP) July 29, 2023
मध्य प्रदेश का मतदाता बिकाऊ नहीं: कमलनाथ ने सिंधी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि ''समाज संस्कृति का प्रतीक है. भारत में जहां विभिन्न संस्कृति और समाज के लोग निवास करते हैं, वहां सबका सम्मान करना सिंधी समाज की संस्कृति है. सिंधी समाज को भाजपा समर्थक माना जाता है, लेकिन अब सिंधी समाज समझ गया है कि भाजपा कभी उनका साथ नहीं देगी. लालकृष्ण आडवाणी इसके उदाहरण हैं. भाजपा ने उनके साथ भी धोखा किया. 2018 में सिंधी समाज ने कांग्रेस का भरपूर सहयोग किया. मुझे उम्मीद है कि इस बार भी समाज कांग्रेस के साथ रहेगा.'' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि ''सरकार बनाने के लिए शिवराज जूते-चप्पल और छाते बांटने की घोषणा कर रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश का मतदाता समझदार है, वह बिकाऊ नहीं है.''
बीजेपी ने साधा कमलनाथ पर निशाना: इधर बीजेपी ने कामलनाथ के इस बयान पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता और सिंधी समाज से ताल्लुक रखने वाले दुर्गेश केसवानी का कहना है कि ''कांग्रेस व कमलनाथ मध्य प्रदेश की जनता के साथ झूठ, छल, कपट और धोखा देकर 15 महीने सत्ता में काबिज रहे. 900 से अधिक वचनों का झूठ का पुलिंदा जनता को दिया था. उनके ही नेता उमंग सिंगार कहते थे कि कांग्रेस लूटने आई है, हमारे नेता माफिया हैं. धोखा तो कांग्रेस देती है, विश्व का सबसे बड़ा विभाजन कांग्रेस ने दिया है. जबकी सिंधी समाज राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत समाज है.''
कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाला सिंधी समाज: दुर्गेश केसवानी ने कहा कि ''सिंधी समाज कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाला. कमलनाथ ने विभाजन का दंश दिया. आपको विभाजन के बाद सिंधी समाज के हितों की रक्षा करनी थी, आपने नहीं की. कांग्रेस झूठ बोलने वाली और धोखा देने वाली पार्टी है, कपट करने वाली पार्टी है. जबकि भारतीय जनता पार्टी सिंधी समाज के हितों की रक्षा करती है. सिंधी समाज को नागरिकता दिलाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है. उनको पट्टे दिलाने का काम बीजेपी ने किया है. इसलिए कमलनाथ सिर्फ झूठ ही झूठ बोल रहे हैं.''