ETV Bharat / state

नारियल पर बयानबाजी जारी, अब कमलनाथ ने कहा- मुझे तब खुशी होगी जब लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे - chief minister shivraj singh chauhan

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नारियल पर दिए कमलनाथ के बयान का जवाब दिया है तो वहीं कमलनाथ ने अब उनके जवाब पर एक और बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है और कहा है - मुझे तब खुशी होगी जब लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे.

Shivraj Kamal Nath
शिवराज कमलनाथ
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 8:10 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बीच मध्य प्रदेश की सियासत में नारियल की बड़ी चर्चा हो रही है. दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसा है कि सीएम शिवराज अपनी जेब में नारियल रखकर चलते हैं और कहीं भी पहुंचते हैं तो भूमि पूजन और शिलान्यास कर देते हैं. उसके बाद शनिवार को सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा, ''शिवराज जहां जाता है, नारियल फोड़ कर आ जाता हैं. कमलनाथ जी, मैं नारियल फोड़ता हूं और जनता को काम भी करके देता हूं. आपकी तरह पैसे न होने का बहाना नहीं बनाता. इसके साथ ही शिवराज ने कमलनाथ से कहा कि नारियल पवित्रता का प्रतीक है.''

  • शिवराज जी , आपने ठीक कहा कि नारियल पवित्रता का प्रतीक है , सेवा का प्रतीक है ,इसका उपयोग हम पूजा में करते हैं इसीलिए तो मैं कहता हूं कि आप झूठे चुनावी नारियल फोड़कर पवित्रता के प्रतीक इस नारियल का मजाक मत उड़ाइये , इसे गुमराह व भ्रमित करने वाली राजनीति का हिस्सा मत बनाइये।

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस बयान के बाद कमलनाथ ने उन पर पलटवार करते हुए कहा- ''शिवराज जी, आपने ठीक ही कहा है कि नारियल पवित्रता का प्रतीक होता है. इसीलिए तो वह कहते हैं कि आप झूठे चुनावी नारियल फोड़कर पवित्रता के प्रतीक नारियल का मजाक मत उड़ाइये.''

  • मुझे खुशी होती यदि आप 15 वर्ष जेब में नारियल लेकर चलते लेकिन आप तो सिर्फ चुनाव में ही नारियल लेकर चलते हैं और उसे कहीं भी फोड़ देते हैं , उससे मुझे आपत्ति है।
    मुझे उस समय भी खुशी होगी जब आप लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे,

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने टवीट के जरिये कहा- ''शिवराज तो चुनाव को देखते हुए सिर्फ़ झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास के नारियल फोड़ रहे हैं. जैसे आपने पिछले 15 साल फोड़े. जिन 13 हजार किलोमीटर की सड़कों के लोकार्पण का आप जिक्र कर रहे हैं, जरा प्रदेश की जनता को यह भी बता दीजिये.''

  • आप तो चुनाव को देखते हुए सिर्फ़ झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास के नारियल फोड़ रहे है , जैसे आपने पिछले 15 वर्ष फोड़े।
    जिन 13 हज़ार किलोमीटर की सड़कों के लोकार्पण का आप जिक्र कर रहे हैं , ज़रा प्रदेश की जनता को यह भी बता दीजिये,,

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • क्या यह सड़के आपकी सरकार ने बनायी है , क्या इसकी शुरुआत आपने की थी ?

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने कहा- ''उन्हें खुशी होती यदि शिवराज 15 साल जेब में नारियल लेकर चलते लेकिन आप तो सिर्फ चुनाव में ही नारियल लेकर चलते हैं और उसे कहीं भी फोड़ देते हैं, उससे मुझे आपत्ति है. मुझे उस समय भी खुशी होगी जब आप लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे.''

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के बीच मध्य प्रदेश की सियासत में नारियल की बड़ी चर्चा हो रही है. दरअसल, कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसा है कि सीएम शिवराज अपनी जेब में नारियल रखकर चलते हैं और कहीं भी पहुंचते हैं तो भूमि पूजन और शिलान्यास कर देते हैं. उसके बाद शनिवार को सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा, ''शिवराज जहां जाता है, नारियल फोड़ कर आ जाता हैं. कमलनाथ जी, मैं नारियल फोड़ता हूं और जनता को काम भी करके देता हूं. आपकी तरह पैसे न होने का बहाना नहीं बनाता. इसके साथ ही शिवराज ने कमलनाथ से कहा कि नारियल पवित्रता का प्रतीक है.''

  • शिवराज जी , आपने ठीक कहा कि नारियल पवित्रता का प्रतीक है , सेवा का प्रतीक है ,इसका उपयोग हम पूजा में करते हैं इसीलिए तो मैं कहता हूं कि आप झूठे चुनावी नारियल फोड़कर पवित्रता के प्रतीक इस नारियल का मजाक मत उड़ाइये , इसे गुमराह व भ्रमित करने वाली राजनीति का हिस्सा मत बनाइये।

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इस बयान के बाद कमलनाथ ने उन पर पलटवार करते हुए कहा- ''शिवराज जी, आपने ठीक ही कहा है कि नारियल पवित्रता का प्रतीक होता है. इसीलिए तो वह कहते हैं कि आप झूठे चुनावी नारियल फोड़कर पवित्रता के प्रतीक नारियल का मजाक मत उड़ाइये.''

  • मुझे खुशी होती यदि आप 15 वर्ष जेब में नारियल लेकर चलते लेकिन आप तो सिर्फ चुनाव में ही नारियल लेकर चलते हैं और उसे कहीं भी फोड़ देते हैं , उससे मुझे आपत्ति है।
    मुझे उस समय भी खुशी होगी जब आप लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे,

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने टवीट के जरिये कहा- ''शिवराज तो चुनाव को देखते हुए सिर्फ़ झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास के नारियल फोड़ रहे हैं. जैसे आपने पिछले 15 साल फोड़े. जिन 13 हजार किलोमीटर की सड़कों के लोकार्पण का आप जिक्र कर रहे हैं, जरा प्रदेश की जनता को यह भी बता दीजिये.''

  • आप तो चुनाव को देखते हुए सिर्फ़ झूठे भूमिपूजन और शिलान्यास के नारियल फोड़ रहे है , जैसे आपने पिछले 15 वर्ष फोड़े।
    जिन 13 हज़ार किलोमीटर की सड़कों के लोकार्पण का आप जिक्र कर रहे हैं , ज़रा प्रदेश की जनता को यह भी बता दीजिये,,

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • क्या यह सड़के आपकी सरकार ने बनायी है , क्या इसकी शुरुआत आपने की थी ?

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने कहा- ''उन्हें खुशी होती यदि शिवराज 15 साल जेब में नारियल लेकर चलते लेकिन आप तो सिर्फ चुनाव में ही नारियल लेकर चलते हैं और उसे कहीं भी फोड़ देते हैं, उससे मुझे आपत्ति है. मुझे उस समय भी खुशी होगी जब आप लोकार्पण के नारियल फोड़ेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.