ETV Bharat / state

कमलनाथ पर वार , महंगाई पर चुप्पी - shivraj kamalnath on petrol bhopal

अब सादा पेट्रोल भी 100 रू लीटर के पार हो गया है. इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है. कमलनाथ के ट्वीट पर सीएम शिवराज बोले, वे ट्वीट करते रहें, शासन हमें चलाना है.

hit back on petrol
पेट्रोल पर वार-पलटवार
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 3:44 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है. प्रीमियम पैट्रोल के बाद अब सादा पेट्रोल भी ₹100 पार पहुंच गया है. अनूपपुर में सादा पेट्रोल ₹100 पर पहुंच गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ के ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, कमलनाथ के पास सिर्फ यही काम है, शासन हमें चलाना है. हालांकि कीमतों में राहत के सवाल पर वे कोई जवाब दिए बिना चले गए.

महंगाई पर चुप्पी !

कमलनाथ का वार, पेट्रोल शतक पार

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा, कि देश में रिकॉर्ड महंगा पेट्रोल. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में 100.31 रुपए हुआ पेट्रोल. प्रदेश में सादा पेट्रोल शतक के पार. लगातार नौवें दिन दाम बढ़े, महंगाई चरम पर. बीजेपी सरकार में हर चीज में प्रदेश अव्वल... पता नहीं कब सरकार जागेगी ? कब करों में कमी कर जनता को राहत दी जाएगी. कमलनाथ में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की मूल वृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे 20 फरवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाने की अपील की है.

kamalnath tweets on petrol
कमलनाथ का ट्वीट

कांग्रेस का हो डिप्टी स्पीकर! : शिवराज से मिले कमलनाथ

कमलनाथ के पास यही काम

कमलनाथ के ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली. शिवराज बोले, कमलनाथ के पास यही काम बचा है.वे जब-तब एक ट्वीट कर देते हैं. वे ट्वीट करते रहें, हमें शासन चलाना है. महंगाई से राहत कैसे मिलेगी, इस सवाल पर शिवराज सिंह ने चुप्पी साध ली और बिना जवाब दिए चले गए.


भोपाल। मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में आग लगी हुई है. प्रीमियम पैट्रोल के बाद अब सादा पेट्रोल भी ₹100 पार पहुंच गया है. अनूपपुर में सादा पेट्रोल ₹100 पर पहुंच गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ के ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, कमलनाथ के पास सिर्फ यही काम है, शासन हमें चलाना है. हालांकि कीमतों में राहत के सवाल पर वे कोई जवाब दिए बिना चले गए.

महंगाई पर चुप्पी !

कमलनाथ का वार, पेट्रोल शतक पार

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है. कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा, कि देश में रिकॉर्ड महंगा पेट्रोल. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में 100.31 रुपए हुआ पेट्रोल. प्रदेश में सादा पेट्रोल शतक के पार. लगातार नौवें दिन दाम बढ़े, महंगाई चरम पर. बीजेपी सरकार में हर चीज में प्रदेश अव्वल... पता नहीं कब सरकार जागेगी ? कब करों में कमी कर जनता को राहत दी जाएगी. कमलनाथ में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की मूल वृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे 20 फरवरी को प्रदेश बंद को सफल बनाने की अपील की है.

kamalnath tweets on petrol
कमलनाथ का ट्वीट

कांग्रेस का हो डिप्टी स्पीकर! : शिवराज से मिले कमलनाथ

कमलनाथ के पास यही काम

कमलनाथ के ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली. शिवराज बोले, कमलनाथ के पास यही काम बचा है.वे जब-तब एक ट्वीट कर देते हैं. वे ट्वीट करते रहें, हमें शासन चलाना है. महंगाई से राहत कैसे मिलेगी, इस सवाल पर शिवराज सिंह ने चुप्पी साध ली और बिना जवाब दिए चले गए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.