ETV Bharat / state

विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बबीता फोगाट को बताया भारत की नारी, लिखा- देश को गर्व है

बबीता फोगाट के ट्वीट को सही ठहराते हुए कैलाश विजयवर्गीय उनके समर्थन में आगे आए हैं, उन्होंने बबीता को भारत की नारी बताते हुए ट्वीट किया है, साथ ही लिखा है कि देश को पहलवान बेटी पर गर्व है.

file photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:04 AM IST

भोपाल। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है. जिसको लेकर भारत सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं कोरोना को लेकर पहलवान बबीता फोगाट के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया. जिसमें उन्होंने जमातियों को कोरोना को लेकर जिम्मेदार ठहराया है. बबीता के ट्वीट के बाद जहां वे लगातर ट्रोल हो रही हैं, तो वहीं उनके इस कदम को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सही ठहराया है.

  • फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है !!!

    तबलीगी जमात के बारे में सच बोलने पर कुछ लोग महिला पहलवान @BabitaPhogat को फ़ोन पर धमकियां दे रहे थे, लेकिन भारत की वीर वाला ने जैसे को तैसा जवाब दे दिया।
    देश बबीता के साथ है, हमें गर्व है अपनी बेटी और उसके साहस पर#ISupportBabitaPhogat

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है, 'फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है. तबलीगी जमात के बारे में सच बोलने पर कुछ लोग महिला पहलवान को फोन पर धमकियां दे रहे थे, लेकिन भारत की वीर वाला ने जैसे को तैसा जवाब दे दिया है. देश बबीता के साथ है, हमें गर्व है अपनी बेटी और उसके साहस पर'.

बता दें, बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है. जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है'. इस विवादित ट्वीट को लेकर पुलिस ने बबीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

भोपाल। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है. जिसको लेकर भारत सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं कोरोना को लेकर पहलवान बबीता फोगाट के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया. जिसमें उन्होंने जमातियों को कोरोना को लेकर जिम्मेदार ठहराया है. बबीता के ट्वीट के बाद जहां वे लगातर ट्रोल हो रही हैं, तो वहीं उनके इस कदम को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सही ठहराया है.

  • फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है !!!

    तबलीगी जमात के बारे में सच बोलने पर कुछ लोग महिला पहलवान @BabitaPhogat को फ़ोन पर धमकियां दे रहे थे, लेकिन भारत की वीर वाला ने जैसे को तैसा जवाब दे दिया।
    देश बबीता के साथ है, हमें गर्व है अपनी बेटी और उसके साहस पर#ISupportBabitaPhogat

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है, 'फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है. तबलीगी जमात के बारे में सच बोलने पर कुछ लोग महिला पहलवान को फोन पर धमकियां दे रहे थे, लेकिन भारत की वीर वाला ने जैसे को तैसा जवाब दे दिया है. देश बबीता के साथ है, हमें गर्व है अपनी बेटी और उसके साहस पर'.

बता दें, बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है. जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है'. इस विवादित ट्वीट को लेकर पुलिस ने बबीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.