भोपाल। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है. जिसको लेकर भारत सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं कोरोना को लेकर पहलवान बबीता फोगाट के एक ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया. जिसमें उन्होंने जमातियों को कोरोना को लेकर जिम्मेदार ठहराया है. बबीता के ट्वीट के बाद जहां वे लगातर ट्रोल हो रही हैं, तो वहीं उनके इस कदम को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सही ठहराया है.
-
फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तबलीगी जमात के बारे में सच बोलने पर कुछ लोग महिला पहलवान @BabitaPhogat को फ़ोन पर धमकियां दे रहे थे, लेकिन भारत की वीर वाला ने जैसे को तैसा जवाब दे दिया।
देश बबीता के साथ है, हमें गर्व है अपनी बेटी और उसके साहस पर#ISupportBabitaPhogat
">फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 17, 2020
तबलीगी जमात के बारे में सच बोलने पर कुछ लोग महिला पहलवान @BabitaPhogat को फ़ोन पर धमकियां दे रहे थे, लेकिन भारत की वीर वाला ने जैसे को तैसा जवाब दे दिया।
देश बबीता के साथ है, हमें गर्व है अपनी बेटी और उसके साहस पर#ISupportBabitaPhogatफूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 17, 2020
तबलीगी जमात के बारे में सच बोलने पर कुछ लोग महिला पहलवान @BabitaPhogat को फ़ोन पर धमकियां दे रहे थे, लेकिन भारत की वीर वाला ने जैसे को तैसा जवाब दे दिया।
देश बबीता के साथ है, हमें गर्व है अपनी बेटी और उसके साहस पर#ISupportBabitaPhogat
विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है, 'फूल नहीं चिंगारी है, ये भारत की नारी है. तबलीगी जमात के बारे में सच बोलने पर कुछ लोग महिला पहलवान को फोन पर धमकियां दे रहे थे, लेकिन भारत की वीर वाला ने जैसे को तैसा जवाब दे दिया है. देश बबीता के साथ है, हमें गर्व है अपनी बेटी और उसके साहस पर'.
बता दें, बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है. जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है'. इस विवादित ट्वीट को लेकर पुलिस ने बबीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.