भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान से एक बार फिर सियासी घमसान मच गया है. साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान पर जहां कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है. वहीं बीजेपी उनके इस बयान से पल्ला झाड़ रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनके इस बयान को निजी बयान बताते हुए कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
बता दें कि पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गयी थी. जिसमें बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने शिरकत की और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि. इस दौरान भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है, जिस कारण उनकी असमय मृत्यु हो रही है.
साध्वी का कहना है कि यह लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें एक संत ने बताया था, की विपक्ष बीजेपी नेताओं पर मारक शक्ति का इस्तेमाल कर रहा है. साध्वी के इस बयान के बाद कांग्रेस लगातार उनको घेर रहा है. वहीं बीजेपी के नेता साध्वी के बयान पर कुछ भी बोलना से बचते नजर आ रहे हैं.