भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का आज निधन हो गया है. कैलाश जोशी के पार्थिव शरीर को आज शाम 6:00 बजे तक निजी अस्पताल में ही रखा जाएगा, इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को भोपाल स्थित निवास पर रखा जाएगा.
जिसके बाद सोमवार सुबह 9:00 बजे से कैलाश जोशी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी कार्यालय में रखा जाएगा. बीजेपी कार्यालय में 9:00 से 10:30 बजे तक बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कैलाश जोशी के अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद जोशी के पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम हाटपिपलिया में ले जाया जाएगा. जहां करीब 3:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.