भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, वहीं बीजेपी के संकल्प पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया को फ्रंट पेज में जगह नहीं दी, कांग्रेस विधायक और स्टार प्रचारक आरिफ मसूद ने कहा कि धीरे-धीरे सिंधिया बीजेपी से भी गायब हो जाएंगे 10 नवंबर को परिणाम के बाद सिंधिया पूरी तरह खत्म हो जाएंगे.
पढ़ेंः 'नेताजी' ने जब-जब बदला दल, जनता ने बदल दिया चेहरा, लेकिन अब यहां टूटेगा सालों पहले का मिथक ?
कोरोना वैक्सीन पर सियासत
बिहार चुनाव में बीजेपी ने कोरोना की फ्री वैक्सीन देने का दावा किया है, जिसके बाद से वैक्सीन पर सियासत तेज हो गई है. अब मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव से पहले बीजेपी ने सुरखी विधानसभा के लिए जारी संकल्प पत्र में मध्य प्रदेश के लोगों को फ्री वैक्सीन देने की बात कही है, जिस पर विपक्षी पार्टियों ने बयानबाजी करना शुरू कर दिया है, इसी विषय मे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि वैक्सीन तो बिहार को मिलेगी मध्य प्रदेश में वैक्सीन नहीं आएगी, क्योंकि ये वही मध्यप्रदेश है, जिसकी सरकार ने कोरोना का मजाक उड़ाया था. अब चुनाव जीतने के लिए वैक्सीन का दाव लड़ रही है. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी बीमार का भी मजाक बना सकती है और बीमारी का भी. उन्होंने कहा अभी इंडिया में वैक्सीन आई नहीं है, जब आएगी तब सरकार नहीं भी देगी तो तमाम एनजीओ इस वैक्सीन को देने का काम करेगीं, इसके लिए राजनीति करने की जरूरत नहीं है.
बीजेपी के संकल्प पत्र में फ्रंट पेज से गायब सिंधिया
मध्यप्रदेश 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. वहीं बीजेपी के संकल्प पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया को फ्रंट पेज में जगह नहीं दी गई है, जिस पर कांग्रेस विधायक और स्टार प्रचारक आरिफ मसूद ने कहा कि धीरे-धीरे सिंधिया बीजेपी से भी गायब हो जाएंगे 11 नवंबर को परिणाम के बाद सिंधिया पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे.