भोपाल। पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी की चपेट में है. कोरोना वायरस की वजह से भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लॉकडाउन के बावजूद पिछले नौ दिनों में जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है वो चौंकाने वाला है.
-
बहुत ही सराहनीय कार्य! मैं मप्र सरकार से आग्रह करता हूँ कि कोरोना संक्रमण के चलते जनता की सुविधा लिए इस प्रकार की सुविधाओं को प्रदेश में जिले स्तर पर प्रारम्भ करना चाहिये। @ChouhanShivraj https://t.co/1KUShDLREa
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बहुत ही सराहनीय कार्य! मैं मप्र सरकार से आग्रह करता हूँ कि कोरोना संक्रमण के चलते जनता की सुविधा लिए इस प्रकार की सुविधाओं को प्रदेश में जिले स्तर पर प्रारम्भ करना चाहिये। @ChouhanShivraj https://t.co/1KUShDLREa
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 8, 2020बहुत ही सराहनीय कार्य! मैं मप्र सरकार से आग्रह करता हूँ कि कोरोना संक्रमण के चलते जनता की सुविधा लिए इस प्रकार की सुविधाओं को प्रदेश में जिले स्तर पर प्रारम्भ करना चाहिये। @ChouhanShivraj https://t.co/1KUShDLREa
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 8, 2020
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार को आगाह किया है कि कोरोना संक्रमण से निपटने और जनता की सुविधा लिए तमिलनाडु के तिरूपुर में जैसी क्लीनिक बनाई गई है, एमपी सरकार को भी इस प्रकार की सुविधाओं का उपयोग करना चहिए.
बता दें कि तमिलनाडु के तिरूपुर में GH परिसर में COVID-19 नमूना बूथ स्थापित किया गया है. जहां प्रवेश द्वार पर कोविड 19 बुखार क्लीनिक में जांच किए गए मरीजों को नमूने के लिए यहां निर्देशित किया जाएगा. लिहाजा भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहतकोष में 30 लाख रूपये दिए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये राहत राशि अपनी निजी कमाई से भेजी है.