ETV Bharat / state

बीजेपी के वीडियो रथ से सिंधिया की तस्वीर गायब, सीएम शिवराज ने दी सफाई - jyotiraditya scindia

बीजेपी वीडियो रथ से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब है. हालांकि इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सिंधिया हमारे परिवार का हिस्सा हैं.उनके साथ मिलकर ही पूरा चुनाव लड़ा जा रहा है.

BJP's video chariot
बीजेपी का वीडियो रथ
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:01 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल में 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रचार के लिए वीडियो रथ रवाना किए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कार्यालय से वीडियो रथों को हरी झंडी दिखाई. 'शिवराज है तो विश्वास है' नारे के साथ ये वीडियो रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे. सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखेंगे. लेकिन वीडियो रथ पर लगे पोस्टर से ग्वालियर चंबल की चुनावी रैलियों का केंद्र बने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 16 सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक चुनाव मैदान में हैं.हर क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके बाद भी वीडियो रथ से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब है. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया अब हमारे परिवार का हिस्सा हैं. पूरे चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उनके साथ मिलकर पूरा चुनाव लड़ा जा रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर कहा कि ये उनके संस्कार हैं और इस तरह के बयान में यह दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ शहंशाह हैं. लेकिन उन्होंने बच्चों की फीस नहीं दी, गर्भवती महिलाओं को पैसे नहीं दिए, एक्सीडेंट के चार लाख रुपए देना भी बंद कर दिए. हालांकि जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि क्या इसी मुद्दे पर पूरा चुनाव लड़ा जाएगा, तो उन्होंने कहा कि हमने नहीं कहा कि इसे हम मुद्दा बनाएंगे. लेकिन जिस तरह का बयान आया है उससे गरीब जनता आहत जरूर है. कांग्रेस ने इसे शुरू किया है लेकिन समापन हम करेंगे.

भोपाल। कोरोना संक्रमण काल में 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रचार के लिए वीडियो रथ रवाना किए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश कार्यालय से वीडियो रथों को हरी झंडी दिखाई. 'शिवराज है तो विश्वास है' नारे के साथ ये वीडियो रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे. सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखेंगे. लेकिन वीडियो रथ पर लगे पोस्टर से ग्वालियर चंबल की चुनावी रैलियों का केंद्र बने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 16 सीटों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक चुनाव मैदान में हैं.हर क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके बाद भी वीडियो रथ से ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर गायब है. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'ज्योतिरादित्य सिंधिया अब हमारे परिवार का हिस्सा हैं. पूरे चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उनके साथ मिलकर पूरा चुनाव लड़ा जा रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर कहा कि ये उनके संस्कार हैं और इस तरह के बयान में यह दिखाई दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ शहंशाह हैं. लेकिन उन्होंने बच्चों की फीस नहीं दी, गर्भवती महिलाओं को पैसे नहीं दिए, एक्सीडेंट के चार लाख रुपए देना भी बंद कर दिए. हालांकि जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि क्या इसी मुद्दे पर पूरा चुनाव लड़ा जाएगा, तो उन्होंने कहा कि हमने नहीं कहा कि इसे हम मुद्दा बनाएंगे. लेकिन जिस तरह का बयान आया है उससे गरीब जनता आहत जरूर है. कांग्रेस ने इसे शुरू किया है लेकिन समापन हम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.