भोपाल। कांग्रेस दिग्गज नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सीएम कमलनाथ से मुलाकात करने सीएम हाउस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो यहां राजनीति करने नहीं आये है और न ही राजनीति करना उनका मकसद हैं. वो सिर्फ बाढ़ के हालातों को लेकर सीएम कमलनाथ से चर्चा करने आए थे.
सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में बाढ़ के हालातों का जायजा लिया है. मंदसौर और नीमच में हालात चिंताजनक है. बाढ़ के चलते किसान परेशान हैं फसल बर्बाद हुई है. अतिवृष्टि से भी किसानों की फसल का ज्यादा नुकसान हुआ है.
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि राजस्व मंत्री और प्रभारी मंत्री से कहा गया है कि दोबारा सर्वे किया जाए. ताकि कलेक्टर जो रिपोर्ट भेजें उसके आधार पर किसानों का मुआवजा मिलना चाहिए.