भोपाल। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ बड़ा हमला बोला है, पूर्व मंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सबसे बड़े भू-माफिया हैं. उपचुनाव के बाद हमारी सरकार बनने जा रही है, जिसके बाद हम सबकी जांच कराएंगे.
उपचुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस सिंधिया पर हमलावर हो गई है, कांग्रेस अब सिंधिया पर वही आरोप लगा रही है, जो पहले बीजेपी लगाती थी और फिर से सरकार बनने पर जांच की बात कह रही है. वर्मा ने कहा कि भाजपाइयों से कह रहा हूं कि 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पूरी ताकत लगा देंगे, तुम्हारी सरकार गिरेगी. कांग्रेस 24 में से 22 सीटें जीतेगी और कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी. उसके बाद तुम बच नहीं पाओगे.
पूर्व मंत्री ने कहा कि ई टेंडर घोटाला, रेत घोटाला, भू-माफिया घोटाला सबकी जांच होगी. बीजेपी नेता खुद कहते हैं कि कमलनाथ ने भू-माफिया पर अंकुश लगाया था. सबसे बड़ा भू-माफिया तो ज्योतिरादित्य सिंधिया है, अब उसके खिलाफ जांच होगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे, तब बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने हेराफेरी के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी जांच भी शुरू हुई थी, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई. जब सिंधिया बागी हुए तो कांग्रेस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही जांच बंद कर दी गई.