भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 25वें चीफ जस्टिस के रूप में अजय कुमार मित्तल ने आज शपथ ली. उन्हें राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी.
नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अजय कुमार मित्तल शपथ ग्रहण के लिए शनिवार को ही भोपाल पहुंच गए थे, उन्होंने पत्नी इंदु मित्तल के साथ राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से भेंट की थी. जस्टिस मित्तल इससे पहले मेघालय हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे.