भोपाल। राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ खाने में रविवार दोपहर आग लग गई. बताया जा रहा है कि कबाड़ की गाड़ियां इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी हुई थीं और ट्रांसफार्मर से ऑयल गिर रहा था. जिसके चलते एक गाड़ी में आग लग गई. कुछ ही देर में आसपास रखी कबाड़ की सभी गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. कबाड़खाने में आग लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरबिग्रेड को सूचना दी. जिसके बाद करीब 6 से अधिक फायरबिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि दुकानदारों की लापरवाही के चलते कबाड़खाने में आग लगी है. हालांकि समय रहते फायरबिग्रेड के आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी जनहानि होने से बच गई. वहीं कबाड़ में रखी गाड़ियों की कीमत लाखों में थी.