ETV Bharat / state

Junior World Championship: भोपाल की प्रसिद्धि ने पेरू में फहराया तिरंगा, शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल - ETV bharat News

मध्य प्रदेश के भोपाल की बेटी प्रसिद्धि महंत ने पेरू में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior World Championship) में सिल्वर पदत जीता है. शूटिंग में प्रसिद्धि ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रसिद्धि का यह पहला मेडल है. हालांकि नेशनल लेवल पर प्रसिद्धि 10 मेडल जीत चुकी है.

Bhopal's daughter prasiddhi Mahant
भोपाल की बेटी प्रसिद्धि महंत
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 5:59 PM IST

भोपाल। पेरू में खेली जा रही जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior World Championship) में भोपाल की प्रसिद्धि महंत ने शूटिंग सिल्वर मेडल हासिल किया है. भोपाल की शूटिंग एकेडमी (Bhopal Shooting Academy) की खिलाड़ी प्रसिद्धि का यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल है. उनके माता-पिता भी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. फिलहाल प्रसिद्धि पेरू में है, ऐसे में उनके भोपाल आने का सभी को इंतजार है.

10 नेशनल मेडल जीत चुकी है प्रसिद्धि

पेरू के लीमा में चल रही जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की 21 साल की प्रसिद्धि ने शूटिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया है. प्रसिद्धि ने पिता और माता को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर अपना मेडल दिखाया. प्रसिद्धि ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है. हालांकि इससे पहले प्रसिद्धि नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज को मिलाकर 10 मेडल जीत चुकी हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उसका पहला मेडल है.

कुछ पॉइंट से चुका गोल्ड मेडल

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन जूनियर महिला में गोल्ड मेडल के लिए प्रसिद्धि का मुकाबला USA की खिलाड़ी से था. कुछ ही पॉइंट से वह गोल्ड जीतने से चूक गईं, लेकिन देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं.

ये है 9 साल के 'आर अश्विन'... इनके सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज भरते है पानी

माता-पिता ने जाहिर की खुशी

10 अक्टूबर को प्रसिद्धि वापस स्वदेश लौटेंगी. प्रसिद्धि की इस उपलब्धि को उन्होंने अपने माता-पिता से वीडियो कॉल के माध्यम से शेयर किया. इसके बाद उनके पिता डॉक्टर पीडी महंत और माता डॉ. सीमा महंत ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि बेटी ने नवरात्रि के पहले दिन ही यह शुभ समाचार सुनाया है.

10 अक्टूबर को अपने वतन लौटेगी प्रसिद्धि

21 साल की प्रसिद्धि मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ले रही हैं. अब तक वह नेशनल लेवल की कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं और मेडल भी जीते हैं. इससे पहले प्रसिद्धि दो बार जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं, लेकिन उन्हें सफलता तीसरे वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली. उन्होंने सिल्वर मेडल पर हाथ जमाया.

वुशु में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम कमा रहे जबलपुर के खिलाड़ी

प्रसिद्धि के पिता डॉ. महंत प्रोफेसर हैं. वहीं माता डॉ. सीमा महंत दतिया मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं. दो बेटियों में प्रसिद्धि बड़ी है. छोटी बेटी समृद्धि 12 क्लास में पढ़ाई कर रही है. चैंपियनशिप 10 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद प्रसिद्धि टीम के साथ भारत लौटेंगी. भोपाल में उनका जोरदार स्वागत किए जाने की तैयारी चल रही है.

भोपाल। पेरू में खेली जा रही जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप (Junior World Championship) में भोपाल की प्रसिद्धि महंत ने शूटिंग सिल्वर मेडल हासिल किया है. भोपाल की शूटिंग एकेडमी (Bhopal Shooting Academy) की खिलाड़ी प्रसिद्धि का यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल है. उनके माता-पिता भी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. फिलहाल प्रसिद्धि पेरू में है, ऐसे में उनके भोपाल आने का सभी को इंतजार है.

10 नेशनल मेडल जीत चुकी है प्रसिद्धि

पेरू के लीमा में चल रही जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की 21 साल की प्रसिद्धि ने शूटिंग में सिल्वर मेडल हासिल किया है. प्रसिद्धि ने पिता और माता को वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर अपना मेडल दिखाया. प्रसिद्धि ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है. हालांकि इससे पहले प्रसिद्धि नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज को मिलाकर 10 मेडल जीत चुकी हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह उसका पहला मेडल है.

कुछ पॉइंट से चुका गोल्ड मेडल

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन जूनियर महिला में गोल्ड मेडल के लिए प्रसिद्धि का मुकाबला USA की खिलाड़ी से था. कुछ ही पॉइंट से वह गोल्ड जीतने से चूक गईं, लेकिन देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं.

ये है 9 साल के 'आर अश्विन'... इनके सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज भरते है पानी

माता-पिता ने जाहिर की खुशी

10 अक्टूबर को प्रसिद्धि वापस स्वदेश लौटेंगी. प्रसिद्धि की इस उपलब्धि को उन्होंने अपने माता-पिता से वीडियो कॉल के माध्यम से शेयर किया. इसके बाद उनके पिता डॉक्टर पीडी महंत और माता डॉ. सीमा महंत ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि बेटी ने नवरात्रि के पहले दिन ही यह शुभ समाचार सुनाया है.

10 अक्टूबर को अपने वतन लौटेगी प्रसिद्धि

21 साल की प्रसिद्धि मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी से ट्रेनिंग ले रही हैं. अब तक वह नेशनल लेवल की कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं और मेडल भी जीते हैं. इससे पहले प्रसिद्धि दो बार जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेल चुकी हैं, लेकिन उन्हें सफलता तीसरे वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली. उन्होंने सिल्वर मेडल पर हाथ जमाया.

वुशु में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम कमा रहे जबलपुर के खिलाड़ी

प्रसिद्धि के पिता डॉ. महंत प्रोफेसर हैं. वहीं माता डॉ. सीमा महंत दतिया मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं. दो बेटियों में प्रसिद्धि बड़ी है. छोटी बेटी समृद्धि 12 क्लास में पढ़ाई कर रही है. चैंपियनशिप 10 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद प्रसिद्धि टीम के साथ भारत लौटेंगी. भोपाल में उनका जोरदार स्वागत किए जाने की तैयारी चल रही है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.